IND vs AUS: गाबा टेस्ट में बने 13 महारिकॉर्ड, बुमराह-केएल के नाम दर्ज हुई बड़ी उपलब्धि, तो विव रिचर्ड्स से आगे निकले स्टीव

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच जारी गाबा टेस्ट मैच ड्रॉ के साथ खत्म हुआ। बार-बार बारिश के खलल डालने की वजह से भिड़ंत का कोई भी नतीजा नहीं निकल सका। इस दौरान भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs  AUS Stats

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच जारी गाबा टेस्ट मैच ड्रॉ के साथ खत्म हुआ। बार-बार बारिश के खलल डालने की वजह से भिड़ंत का कोई भी नतीजा नहीं निकल सका। लेकिन इस दौरान भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने बल्लेबाजी में अपना कमाल दिखाया तो वहीं जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर गेंदबाजी में धमाल मचा दिया। इसके चलते इन खिलाड़ियों के नाम कई उपलब्धियां भी दर्ज हो गई है। तो आइए नजर डालते हैं उन 13 महारिकॉर्ड्स पर जो IND vs AUS तीसरे टेस्ट मैच में बने... 

IND vs AUS: गाबा टेस्ट में बने ये 13 महारिकॉर्ड 

1. 2024/25 सीजन में पहली पारी में बल्लेबाजी औसत

  • 38.50 केएल राहुल
  • 37.16 रवींद्र जडेजा
  • 31.83 शुभमन गिल
  • 26.62 ऋषभ पंत
  • 25.62 यशस्वी जायसवाल
  • 9.12 विराट कोहली
  • 8.85 रोहित शर्मा

2. कप्तान के तौर पर टेस्ट में सबसे ज़्यादा विकेट

  • 187 इमरान खान
  • 138 रिची बेनाउड
  • 118 पैट कमिंस *
  • 117 गैरी सोबर्स
  • 116 डेनियल विटोरी

3. टेस्ट में सबसे ज़्यादा बार विपक्षी कप्तान को आउट करने वाले कप्तान

  • 5 टेड डेक्सटर रिची बेनाउड द्वारा
  • 5 सुनील गावस्कर इमरान खान द्वारा
  • 4 गुलाबराय रामचंद रिची बेनाउड द्वारा
  • 4 क्लाइव लॉयड कपिल देव द्वारा
  • 4 पीटर मे रिची बेनाउड द्वारा
  • 4 रोहित शर्मा पैट कमिंस द्वारा

4. ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज 150 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 157 गेंदों पर 150 रन बनाए। उनसे पहले 2012 में WACA में डेविड वार्नर ने 128 गेंदों पर यह आंकड़ा हासिल किया था। 

5. भारत के विरुद्ध सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक

  • 41 पारियों में 10: स्टीवन स्मिथ
  • 55 पारियों में 10: जो रूट
  • 30 पारियों में 8: गैरी सोबर्स
  • 41 पारियों में 8: विव रिचर्ड्स
  • 51 पारियों में 8: रिकी पोंटिंग

6. भारत के विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज़्यादा 200+ साझेदारियाँ

  • 3 रिकी पोंटिंग - माइकल क्लार्क
  • 2 स्टीवन स्मिथ - ट्रैविस हेड

7. एक ही कैलेंडर वर्ष में एक ही स्थान पर ‘किंग पेयर’ (दोनों पारियों में डक आउट होना) और एक शतक बनाने वाले बल्लेबाज 

  • वज़ीर मोहम्मद - पोर्ट ऑफ़ स्पेन - 1958
  • एल्विन कालीचरण - पोर्ट ऑफ़ स्पेन - 1974
  • मारवन अटापट्टू - कोलंबो एसएससी - 2001
  • रामनरेश सरवन - किंग्स्टन - 2004
  • मोहम्मद अशरफुल - चैटोग्राम एमए अजीज - 2004
  • ट्रैविस हेड - ब्रिस्बेन गाबा – 2024

8. सबसे ज़्यादा BGT सीरीज़ में 20+ विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़

  • 2 - जसप्रीत बुमराह*
  • 1 - जेसन गिलेस्पी
  • 1 - ब्रेट ली
  • 1 - पीटर सिडल
  • 1 - पैट कमिंस

9. विदेशी जमीन पर टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक 20+ विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़

  • 3 - जसप्रीत बुमराह*
  • 2 - कपिल देव
  • 1 - इरफ़ान पठान
  • 1 - इशांत शर्मा

10. ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय (इनिंग्स)

  • 52 - जसप्रीत बुमराह (19)*
  • 51 - कपिल देव (21)
  • 49 - अनिल कुंबले (18)
  • 40 - रविचंद्रन अश्विन (19)
  • 35 - बिशन सिंह बेदी (14)

11. ऑस्ट्रेलिया में भारतीय तेज गेंदबाज़ों द्वारा सर्वश्रेष्ठ मैच फ़िगर

  • 9/86 जसप्रीत बुमराह मेलबर्न 2018
  • 9/94 जसप्रीत बुमराह ब्रिसबेन 2024
  • 8/72 जसप्रीत बुमराह पर्थ 2024
  • 8/109 कपिल देव एडिलेड 1985

12. IND vs AUS में पांच विकेट गिरने पर सबसे कम स्कोर

  • 24/5 चेन्नई 1969
  • 33/5 ब्रिस्बेन 2024 *
  • 38/5 पर्थ 2024
  • 48/5 मुंबई डब्ल्यूएस 2004
  • 49/5 ब्रिस्बेन 1977

13. जसप्रीत बुमराह ने गाबा में अपने टेस्ट करियर का 12वां पांच विकेट हॉल पूरा किया।

यह भी पढ़ें: जय शाह हटने के बाद भी अजीत अगरकर चला रहे हैं अपनी मनमानी, इस होनहार खिलाड़ी को देश छोड़ने पर कर दिया है मजबूर

यह भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ की टीम इंडिया में वापसी ना कराकर गौतम गंभीर कर रहे हैं बड़ी गलती, अगले 5 साल में वेस्टइंडीज जैसी हो जाएगी हालत

ind vs aus kl rahul Travis Head jasprit bumrah