Ajit Agarkar: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में मुख्यचयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने कई युवा खिलाड़ियों को 15 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल किया. लेकिन उन्होंने होनहार खिलाड़ी को वापसी का मौका नहीं दिया. माना जा रहा था कि जय शाह के बीसीसीआई के पद से हटने के बाद उस खिलाड़ी की वापसी हो सकती है.
लेकिन, अगरकर ने फैंस नहीं खिलाड़ी की उम्मीदों को तोड़ दिया. सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रेमी चयन सीमित मनमानी के आरोप लगाए. ऐसे में उस खिलाड़ी को भरी जवानी में संन्यास का रूख करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं उस स्टार बल्लेबाजों के बारे में...
Ajit Agarkar नहीं चाहते ये खिलाड़ी करें वापसी ?
चेतन शर्मा के बाद अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को टीम इंडिया का मुख्य चयनकर्ता बनाया. जिसके बाद कई युवा खिलाड़ियों के मन में आस जगी कि उनके राज में वापसी के रास्ते खुल सकते हैं. क्योंकि, वह खुद क्रिकेटर रहे हैं तो बाहर रहने का या फिर ड्रॉप किए जाने का दर्द भली-भांती जानते हैं. मगर कुछ युवा खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी हो रही है.
उनका सिलेक्शन टीम इंडिया में नहीं हो रहा है जबकि घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है. वहीं लंबे समय से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन टीम का हिस्सा नहीं है. वहीं बार- बार ड्रॉप किए जाने के बाद ऐसा लगता है कि अजीत अगरकर ईशान की वापसी को लेकर मन बना चुके हैं कि वह उन्हें चांस नहीं देने वाले हैं. क्योंकि, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के बाद BGT में भी किशन को शामिल नहीं किया गया है.
लंबे समय से किया जा रहा है नजरअंदाज
टीम इंडिया के उबरते बल्लेबाज ईशान किशन ने पिछले साल नवंबर आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था. उसके बाद से उन्हें लगातर नजरअंदाज कि जा रहा है. ईशान को खराब प्रदर्शन के चलते घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने की सलाह दी गई थी. उन्होंने बीसीसीआई की इस बाद का पालन करते हुए रणजी औ सैयद मुश्ताक में हिस्सा लिया.
इस दौरान उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेली. जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि वह किशन के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुल सकते हैं. मगर ऐसा नहीं हुआ. वहीं फिलहाल उनकी वापसी को लेकर टीम प्रबंधन की तरफ से कोई उत्सुकता नहीं दिख रही है. अगर, मुख्यचयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) चाहे तो वह उनकी वापसी करा सकते हैं.
यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हुआ टीम इंडिया हुई लगभग फिक्स! 15 सदस्यीय दल में 5 ओपनर्स को मौका