New Update
Team India: पाकिस्तान में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ ही महीनों के समय नहीं बचा है. इस आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी की शुरुआत फरवरी में होने जा रही है. टीम इंडिया (Team India) अपने सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल पर खेल सकती है. उस पर अभी आईसीसी का फाइनल फैसला आना बाकी है.
लेकिन, उससे पहले क्रिकेट गलियारों में भारतीय टीम के स्क्वाड पर चर्चा होना शुरु हो गई है. क्रिकेट प्रेमी इस बात को लेकर उत्सुक है कि किन खिलाड़ियों को ! 15 सदस्यीय दल में चुना जा सकता है. आइए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत की संभावित 15 सदस्यीय दल पर एक नजर डाल लेते हैं....
चैंपियंस ट्रॉफी में Team India को लीड करेंगे रोहित शर्मा
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत रिपोर्ट्स के अनुसार 19 फरवरी से होने जा रही है. जिसमें टीम इंडिया (Team India) भी हिस्सा लेगी. जिस पर सभी 140 करोड़ वासियों की नजर बनी हुई है. भारत ने इस फॉर्मेट में साल 2013 से कोई ट्रॉफी नहीं जीती है. भारत आखिरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. उसके बाद से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सूखा बना हुआ है.
ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की पूरी कोशिश होगी. टी20 विश्व कप 2024 के बाद चैपियंस ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया जाए. बता दें कि बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट से पहले अपनी मंशा साफ कर दी है. रोहित शर्मा ही चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
इन 5 ओपनर्स को स्क्वाड में किया जा सकता है शामिल
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत स्क्वाड में एक नहीं बल्कि 4 सलामी बल्लेबाजों को शामिल किया जा सकता है. जिसमें
रोहित शर्मा, यशस्वी जासवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़ का नाम शामिल है. ये पांचों बल्लेबाज पारी की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से सक्षम है.
हालांकि, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल सलानी बल्लेबाज के तौर पर पहली पसंद होगी. अगर , रोहित मध्य क्रम में उतरते हैं तो शुभमन गिल और केएल राहुल को पारी का आगाज करते हुए देखा जा सकता है. केएल राहुल बतौर ओपनर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में काफी इंप्रेस किया है. उनके आकंड़े भी ठीक-ठाक है.
चैंपियंस ट्रॉफी के Team India का संभावित 15 सदस्यीय दल :
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जासवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादल,