करुण नायर एक बार फिर इग्नोर, लेकिन इस खिलाड़ी पर अजीत अगरकर ने खाया तरस, 2 साल बाद करवाई एंट्री

Published - 31 Jan 2025, 11:30 AM

Karun Nair

भारतीय बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) ने विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में तूफ़ानी बल्लेबाजी कर हर किसी को प्रभावित किया। शतकों की बरसात कर उन्होंने टूर्नामेंट में रनों का अंबार लगा दिया। इसी के साथ वह विजय हज़ारे ट्रॉफी के इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि करुण नायर (Karun Nair) की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है, लेकिन भारतीय चयनकर्ताओं ने एक बार फिर उन्हें मौका देने में कोई रुचि नहीं दिखाई। इसी बीच अब अजित अगरकर ने एक खूंखार खिलाड़ी पर दया करते हुए उसे दो साल बाद टीम में जगह दी है।

करुण नायर को किया भारतीय चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज

शानदार फॉर्म के बावजूद Karun Nair को नहीं मिला वापसी का चांस
करुण नायर एक बार फिर इग्नोर, लेकिन इस खिलाड़ी पर अजीत अगरकर ने खाया तरस, 2 साल बाद करवाई एंट्री

भारतीय टीम फरवरी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने वाली है, जिसके लिए खिलाड़ी दुबई दौरा करेंगे। रोहित शर्मा एंड कंपनी को अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड से भिड़ने वाली है। कयास लगाए जा रहे थे कि भारतीय चयनकर्ता इस श्रृंखला के लिए करुण नायर (Karun Nair) का चयन कर सकते हैं। 33 वर्षीय खिलाड़ी को पिछले आठ साल से टीम में जगह नहीं मिली है। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला 2017 में खेला था।

अजित अगरकर को आया इस खिलाड़ी पर तरस!

लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भी भारतीय चयनकर्ताओं ने करुण नायर (Karun Nair) को नजरअंदाज कर दिया। वहीं, अब उम्मीद की जा रही है कि मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर को 36 वर्षीय खिलाड़ी पर तरस आ सकता है। पिछले दो साल से यह खिलाड़ी टीम से बाहर चल रहा है। हम जिस की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि दाएं हाथ के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे हैं। जुलाई 2023 के बाद से ही वह टीम इंडिया में नजर नहीं आए हैं। लेकिन घरेलू क्रिकेट में लगातार धमाकेदार प्रदर्शन कर उन्होंने टीम में वापसी के लिए दावेदारी पेश कर दी है।

दो साल से नहीं मिली है टीम में जगह

अजिंक्य रहाणे का टेस्ट क्रिकेट करियर शानदार रहा है। इस फॉर्मेट में दमदार प्रदर्शन कर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। लेकिन फ़ॉर्म में गिरावट आने की वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। हालांकि, अब वह लय में वापसी कर चुके हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद रणजी ट्रॉफी 2024-25 में भी अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी में कमाल के नजर आए हैं। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका जुलाई में इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाली पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया मे चयन हो सकता है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा-विराट से गहरी दोस्ती भी इस खिलाड़ी के नहीं आ रही काम, अब स्क्वॉड में भी जगह बनाने को मांग रहा भीख!

यह भी पढ़ें: रणजी में भी फीका पड़ा मोहम्मद सिराज का जलवा, गेंद से नहीं दिखा पाए कोई भी कमाल, झटके सिर्फ इतने विकेट

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर