ब्रिसबेन टेस्ट में आज के दिन इतिहास रचने उतरे भारतीय टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे
Published - 18 Jan 2021, 04:27 PM

Table of Contents
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज की कमान विराट कोहली की गैर मौजूदगी में अजिंक्य रहाणे संभाल रहे हैं. दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है. जिसमें बारिश लगातार मुकाबले के रोमांच में खलल बन रही है. इस मुकाबला में भारतीय टीम को जीत के लिए 328 रन के लक्ष्य तक पहुंचना हैं. ऐसे में खेल के आखिरी दिन अजिंक्य रहाणे के पास इतिहास रचने का एक बड़ा मौका होगा.
विराट के बाद अजिंक्य रहाणे ऐसा करने वाले होंगे दूसरे कप्तान
ब्रिस्बेन मुकाबले में यदि भारतीय टीम 328 रन बना लेती है, या फिर मैच ड्रॉ होता है, तो अजिंक्य रहाणे अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे. जी हां विराट कोहली के बाद अजिंक्य रहाणे दूसरे ऐसे कप्तान होंगे जो ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ एक भी सीरीज में हारकर नहीं लौटेंगे. दरअसल ये रिकॉर्ड मौजूदा समय में पहले विराट कोहली अपने नाम कर चुके हैं.
साल 2018 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहुंची भारतीय टीम ने 71 साल बाद विदेशी पिच पर कंगारूओं को उसी की सरजमीं पर हराया था. इस दौरान दोनों टीम के बीच 4 टेस्ट मैच हुए थे. जिसमें 1 ड्रॉ, 1 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया जीती थी. जबकि 2 टेस्ट मुकाबले भारत ने जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली थी. ये टीम की ऐतिहासिक जीत थी. ऐसे में ब्रिस्बेन टेस्ट मैच का निर्णय अजिंक्य रहाणे के लिए ऐतिहासिक टेस्ट साबित हो सकता है.
3 टेस्ट बिना हारे लौटे हैं अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे ने अब तक अपनी कप्तानी में कुल तीन टेस्ट मैच खेले हैं, और इनमें से तीनों टेस्ट मुकाबले में उन्हें शानदार जीत हासिल हुई है. पहला टेस्ट मुकाबला उन्होंने साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू पिच पर खेला था. जिसमें भारतीय टीम को जीत हासिल हुई थी.
इसके बाद भारतीय टीम ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में साल 2018 में एक टेस्ट मुकाबला खेला था. ये मैच अफगानिस्तान टीम के खिलाफ खेला गया था. जिसमें भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी. ऐसे में अजिंक्य रहाणे के पास ब्रिस्बेन (2021) में इतिहास रचने का आखिरी मौका होगा.
टेस्ट करियर की कप्तानी में अब तक अजिंक्य रहाणे ने खेले 5 मुकाबले
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में इन दिनों विराट कोहली की गैर मौजूदगी में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. एडिलेट टेस्ट मैच खेलने के बाद कोहली निजी कारणों के चलते भारत लौट आए थे. ऐसे में 3 टेस्ट मैचों में कप्तानी का दारोमदार अजिंक्य रहाणे को सौंपा गया है. रहाणे की मेजबानी में भारत ने मेलबर्न में जबरदस्त जीत हासिल की थी.
हालांकि सिडनी टेस्ट मैच में भारतीय टीम जीत नहीं पाई थी, लेकिन मैच ड्रॉ कराने में कामयाब रही थी. इसके बाद आखिरी टेस्ट मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है. जिसका निर्णय आना बाकी है. इससे पहले अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ 1-1 मैच में कप्तानी करते हुए दोनों मुकाबले जीते थे. ऐसे में ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में मुकाबले को डॉ कराकर या फिर जीतकर रहाणे इतिहास रच सकते हैं.