New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/18/vosZ8uHmZvIWzKSbAmQG.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। 19 फरवरी को कराची में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। हाल ही में कीवी टीम के हाथों त्रिकोणीय सीरीज गंवा देने के बाद मोहम्मद रिजवान की टीम जीत हासिल करना चाहेगी। इसके लिए पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट मजबूत अंतिम एकादश का चयन कर सकती है। तो चलिए जानते हैं कि किन 11 खिलाड़ियों को PAK vs NZ मैच के लिए मौका मिल सकता है….
34 वर्षीय बल्लेबाज फखर जमान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के मुख्य खिलाड़ी होंगे। अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से वह टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे। पिछले चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में उन्होंने विस्फोटक पारी खेली थी और पाकिस्तान को भारत के खिलाफ खिताबी जीत दिलाई थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर वह अपने अभियान की अच्छी शुरुआत करना चाहेंगे। उनका साथ देने के लिए मैदान पर पूर्व कप्तान बाबर आजम आ सकते हैं। पिछले कुछ समय से उनका बल्ला खामोश रहा है। लेकिन PAK vs NZ मैच में अच्छी पारी खेल वह फ़ॉर्म में लौटने की कोशिश करेंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान (PAK vs NZ) की ओर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज सऊद शकील उतर सकते हैं। ट्राई-सीरीज में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। दो मैच की दो पारियों में वह 23 रन बना पाए थे। इसके बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन पारी खेल वह टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूती प्रदान करना चाहेंगे। चौथे नंबर पर कप्तान मोहम्मद रिजवान बैटिंग के लिए उतर सकते हैं। पांचवें नंबर के लिए आग़ा सलमान को भेजा जा सकता है। संभावना है कि छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तय्यब ताहिर आएंगे।
PAK vs NZ मैच में पाकिस्तान की गेंदबाजी में खुशदिल शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को मौका मिल सकता है। इसके अलावा आग़ा सलमान भी गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। वह खुशदिल शाह और अबरार अहमद के साथ मिलकर स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं, तेज गेंदबाज के लिए कप्तान मोहम्मद रिजवान के पास शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह का विकल्प मौजूद होगा।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-XI: बाबर आजम,फखर जमान, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), तैयब ताहिर, सलमान अली आगा, खुशदिल शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह.