PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग-XI आई सामने, कप्तान समेत इन 9 खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी में मिला डेब्यू

Published - 18 Feb 2025, 10:14 AM

PAK vs NZ (1)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। 19 फरवरी को कराची में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। हाल ही में कीवी टीम के हाथों त्रिकोणीय सीरीज गंवा देने के बाद मोहम्मद रिजवान की टीम जीत हासिल करना चाहेगी। इसके लिए पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट मजबूत अंतिम एकादश का चयन कर सकती है। तो चलिए जानते हैं कि किन 11 खिलाड़ियों को PAK vs NZ मैच के लिए मौका मिल सकता है….

ये खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग

34 वर्षीय बल्लेबाज फखर जमान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के मुख्य खिलाड़ी होंगे। अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से वह टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे। पिछले चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में उन्होंने विस्फोटक पारी खेली थी और पाकिस्तान को भारत के खिलाफ खिताबी जीत दिलाई थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर वह अपने अभियान की अच्छी शुरुआत करना चाहेंगे। उनका साथ देने के लिए मैदान पर पूर्व कप्तान बाबर आजम आ सकते हैं। पिछले कुछ समय से उनका बल्ला खामोश रहा है। लेकिन PAK vs NZ मैच में अच्छी पारी खेल वह फ़ॉर्म में लौटने की कोशिश करेंगे।

मिडिल ऑर्डर में मिल सकता है इन खिलाड़ियों को मौका

Agha Salman

न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान (PAK vs NZ) की ओर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज सऊद शकील उतर सकते हैं। ट्राई-सीरीज में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। दो मैच की दो पारियों में वह 23 रन बना पाए थे। इसके बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन पारी खेल वह टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूती प्रदान करना चाहेंगे। चौथे नंबर पर कप्तान मोहम्मद रिजवान बैटिंग के लिए उतर सकते हैं। पांचवें नंबर के लिए आग़ा सलमान को भेजा जा सकता है। संभावना है कि छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तय्यब ताहिर आएंगे।

इन गेंदबाजों का हो सकता है चयन

PAK vs NZ मैच में पाकिस्तान की गेंदबाजी में खुशदिल शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को मौका मिल सकता है। इसके अलावा आग़ा सलमान भी गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। वह खुशदिल शाह और अबरार अहमद के साथ मिलकर स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं, तेज गेंदबाज के लिए कप्तान मोहम्मद रिजवान के पास शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह का विकल्प मौजूद होगा।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-XI: बाबर आजम,फखर जमान, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), तैयब ताहिर, सलमान अली आगा, खुशदिल शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह.

यह भी पढ़ें: IPL 2025 शुरू होने से पहले KKR में इस 36 साल के बूढ़े ओपनर की हुई सरप्राइज एंट्री, शाहरूख ने अचानक फ्रेंचाइजी में किया शामिल

यह भी पढ़ें: टेप बॉल क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं हैं ये 2 खिलाड़ी! लेकिन खेलने गए हैं टीम इंडिया के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025

Tagged:

Pakistan Cricket Team babar azam Mohammad Rizwan PAK vs NZ Champions Trophy
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर