विराट के बाद ऑस्ट्रेलिया ने की सुनील गावस्कर की बेइज्जती, तो दुनियाभर में हुई थू-थू, विवाद बढ़ता देख कंगारू बोर्ड ने मांगी माफी

Sunil Gavaskar: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का समापन ऑस्ट्रेलिया की सिडनी टेस्ट मैच जीतने के साथ हुआ। 3 जनवरी से शुरू हुई इस भिड़ंत को कंगारू टीम ने छह विकेट अपने नाम किया और दस साल बाद भारत को टेस्ट सीरीज में मात दी। पैट कमिंस की अगुवाई में....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Sunil Gavaskar

Sunil Gavaskar: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का समापन ऑस्ट्रेलिया की सिडनी टेस्ट मैच जीतने के साथ हुआ। 3 जनवरी से शुरू हुई इस भिड़ंत को कंगारू टीम ने छह विकेट अपने नाम किया और दस साल बाद भारत को टेस्ट सीरीज में मात दी। पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3-1 से सीरीज में जीत दर्ज की। वहीं, मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को नजरअंदाज कर उनकी सरेआम बेइज्जती कर दी। 

सुनील गावस्कर की ऑस्ट्रेलिया ने की बेइज्जती 

sunil gavaskar On Virat Kohli

रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट छह विकेट से जीतकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 पर 3-1 से कब्जा कर लिया। दस सालों के बीच कंगारू टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही है। लेकिन इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को नजरअंदाज कर नया विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल, क्रिकेट बोर्ड ने एलन बॉर्डर को पैट कमिंस एंड कंपनी को बॉर्डर गुस्वल्कर ट्रॉफी का खिताब प्रदान करने के लिए बुलाया। जबकि 100 मीटर की दूरी पर खड़े पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर की बिल्कुल अनदेखी कर दी गई। 

सुनील गावस्कर ने दी प्रतिक्रिया 

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इस मामले पर बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें पुरस्कार वितरण समारोह में जाकर खुशी होती। क्योंकि यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया और भारत से जुड़ी है। उन्होंने कहा, 

“मुझे पुरस्कार वितरण समारोह में जाकर खुशी होती। आखिरकार यह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी है। जो कि ऑस्ट्रेलिया और भारत से जुड़ी है। मैं मैदान पर ही था। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया को दी जा रही थी। उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेला और जीते। ठीक है। सिर्फ इसलिए कि मैं एक भारतीय हूं। अपने अच्छे दोस्त एलन बॉर्डर के साथ ट्रॉफी प्रदान करके मुझे खुशी होती।”

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने मांगी माफी 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मामला बढ़ता हुआ देख सुनील गावस्कर से माफी मांगी और कहा कि अगर वह वहां मौजूद होते तो यह बेहतर होता। रविवार को एक बयान जारी कर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि, 

“गावस्कर (Sunil Gavaskar) को पता था कि अगर भारतीय टीम सिडनी टेस्ट जीत जाती और ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखती तो वे भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह को पुरस्कार प्रदान करते। हम मानते हैं कि अगर एलन बॉर्डर और सुनील गावस्कर दोनों मंच पर होते तो यह बेहतर होता।”

मालूम हो कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का नाम एलन बॉर्डर और सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के नाम पर रखा गया है। साल 1996 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली इस टेस्ट सीरीज का नाम बदला गया था। इस दौरान इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन लाजवाब रहा था, जिसके चलते बोर्ड ने भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का नाम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी रख दिया। 

यह भी पढ़ें: नए साल पर टीम इंडिया को लग सकता है बड़ा झटका, पृथ्वी शॉ समेत ये 3 खिलाड़ी कर सकते दूसरे देश का रुख

यह भी पढ़ें: कभी क्रिकेट जगत में बड़ा नाम होता था ये टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, लेकिन नए साल आते ही हो गया बेरोजगार

ind vs aus border gavaskar trohpy sunil gavaskar Virat Kohli