रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे मुकाबले में शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा। एडिलेड के मैदान पर दूसरी बार भारत ने डे-नाइट टेस्ट मैच में हार झेली है। भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों का प्रदर्शन इस मैच में काफी निराशाजनक रहा। वहीं, अब मैच गंवा देने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। पोस्ट मैच सेरेमनी में उन्होंने (Rohit Sharma) खूंखार खिलाड़ी को याद किया और उनके टीम में शामिल होने के बारे में बात की।
रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया भेजने की लगाई गुहार
एडिलेड में बल्लेबाजों के बाद भारतीय गेंदबाज भी बुरी तरह फ्लॉप रही। मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुश ने टीम इंडिया की नाक में दम कर 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। इसके बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद शमी को याद किया और उनके टीम में लौटने की बात की। दरअसल, जब हिटमैन से प्रेजेंटेटर ने मोहम्मद शमी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने बताया कि अगर वह फिट हो जाते है तो उनकी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एंट्री हो जाएगी। उनके लिए टीम के दरवाजे खुले हुए हैं।
रोहित शर्मा ने शमी को लेकर दी ऐसी प्रतिक्रिया
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मोहम्मद शमी की फिटनेस पर अपडेट दिया कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर कड़ी नजर रखे हुए है। टीम प्रबंधन उनको लेकर काफी सतर्क है। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए बताया कि,
“मोहम्मद शमी के लिए टीम के दरवाजे खुले हुए है। हमारी टीम उनकी फिटनेस पर कड़ी नजर रख रही है। हम उन्हें लेकर कोई भी जल्दबाजी नहीं करना चाहता। जब तक वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते तब तक हम कोई फैसला नहीं ले सकते। हम उन पर दबाव नहीं डालना चाहते हैं। वहां उनके साथ बहुत सारे प्रोफेशनल लोग हैं। वे फैसला लेंगे कि वह वापसी कर सकते हैं या नहीं। लेकिन अगर वह ठीक हो जाते हैं तो उनके बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने की संभावना है।”
एडिलेड में कटवाई टीम इंडिया ने नाक
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की थी, जिसमें उसके हाथों शानदार जीत लगी। यह मुकाबला भारत ने 295 रनों से अपने नाम किया था। इसके बाद से ही उम्मीद की जा रही थी कि वह एडिलेड टेस्ट भी जीत सकते हैं। लेकिन इस मैच में भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे और उन्हें 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। वहीं, अब भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए सीरीज के बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे।