पर्थ में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम (IND vs AUS) को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे मुकाबले में शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा। एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने धमाकेदार वापसी कर 10 विकेट से मुकाबले पर कब्जा किया। इसी के साथ पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई रोहित शर्मा एंड कंपनी की पहली पारी 180 रनों पर सिमट गई। जवाब में कंगारू टीम ने 337 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर 157 रनों से बढ़त बनाई। इसके बाद टीम इंडिया दूसरी पारी में 175 रनों पर ढेर हो गई और 19 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जिसको ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 3.2 ओवर में बना दिया।
पहली पारी में फ्लॉप हुई भारतीय टीम
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया (IND vs AUS) पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपना कहर बरपाते हुए छह विकेट झटकी। उन्होंने यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी का विकेट अपने नाम किया। यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गए। इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन मिशेल स्टार्क ने केएल राहुल को आउट कर भारत को बैकफुट पर ला दिया और टीम के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।
नीतीश कुमार ने खेली तूफ़ानी पारी
विराट कोहली 7 रन और रोहित शर्मा 3 रन पर आउट हुए। इस बीच ऋषभ पंत ने 21 रन और रविचंद्रन अश्विन ने 22 रन बनाए। 87 रन के स्कोर पर पांच विकेट गिर जाने के बाद बल्लेबाजी के लिए युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी आए और उन्होंने 42 रनों की पारी खेल टीम के स्कोर को 180 तक पहुंचाया। पैट कमिंस ने जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत का विकेट अपने नाम किया। स्कॉट बोलैंड ने शुभमन गिल और रोहित शर्मा को पवेलीयन वापिस भेजा।
ट्रेविस हेड ने की भारतीय गेंदबाजों की धुनाई
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा। उस्मान ख्वाजा के 13 रन पर आउट हो जाने के बाद मार्नस लाबुशेन ने टीम के स्कोर को बढ़ाने का सिलसिला जारी रखा। उन्होंने 126 गेंदों पर 64 रन बनाए। मैच के दूसरे दिन नीतीश कुमार रेड्डी ने उनका विकेट लेकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। हालांकि, उनके पवेलीयन लौट जाने के बाद ट्रेविस हेड ने खूंटा गाड़ दिया और एक बार फिर टीम इंडिया का बुरा सपना बने।
उन्होंने 141 गेंदों में 17 चौके और चार छक्के जमाते हुए 140 रन की पारी खेली, जिसके बूते कंगारू टीम ने 337 रन बनाकर बड़ी बढ़त हासिल कर ली। भारतीय गेंदबाजों के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रन बनाने से रोकना बहुत मुश्किल साबित हुआ। जसप्रीत बुमराज और मोहम्मद सिराज ने चार-चार विकेट झटकी। नीतीश कुमार रेड्डी और रविचंद्रन अश्विन के हाथ एक-एक विकेट लगा।
भारतीय बल्लेबाजों ने कटवाई नाक
दूसरी पारी (IND vs AUS) में भारतीय बल्लेबाजों ने फ्लॉप प्रदर्शन कर टीम इंडिया को शर्मसार कर दिया। नीतीश कुमार रेड्डी के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल सका। उन्होंने 47 गेंदों में 42 रन बनाए। शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने 28-28 रन बनाए। केएल राहुल 7 रन, विराट कोहली 11 रन, रविचंद्रन अश्विन 7 रन और रोहित शर्मा 6 रन बनाकर आउट हुए।
ऐसे प्रर्दशन के चलते भारतीय टीम दूसरी पारी में 175 रन बनाए और 19 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पांच विकेट झटकने में कामयाब रहे। उन्होंने केएल राहुल, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी का शिकार किया। मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड के हाथ क्रमशः दो और तीन विकेट लगी। ऑस्ट्रेलियन टीम ने 3.2 ओवर में 19 रन बनाकर 10 विकेट से जीत दर्ज की।
रोहित शर्मा की गलती: ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम इंडिया की हार के पीछे कई कारण थे, लेकिन विलेन कप्तान रोहित शर्मा बने। उन्होंने इस मैच में कई ऐसे फैसले लिए जो टीम के विपक्ष में रहे। इस बीच वह बतौर बल्लेबाज भी बुरी तरह फ्लॉप हुए। जब टीम को उनसे मजबूत पारी की उम्मीद थी, तब वह दस रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके। रोहित शर्मा ने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 6 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6...., पृथ्वी शॉ का बल्ले से धमाका! ठोके 379 रन, गेंदबाजों की उड़ाई नींद