भारतीय टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला गया था जिसमें भारतीय टीम ने जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी।
एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि तेज गेंदबाज मौहम्मद शमी (Mohammed Shami) किसी भी दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकते हैं। हो सकता है कि तीसरे टेस्ट में शमी प्लेइंग 11 में खेलते हुए भी नजर आए। लेकिन इसके लिए वो किस खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकते हैं आइए आपको बताते हैं…
यह भी पढ़िए- जाते-जाते टीम इंडिया को 6 कप्तान दे गए जय शाह, अब फ्यूचर में नहीं खलेगी रोहित शर्मा की कमी
मोहम्मद शमी की BGT में एंट्री!
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को किसी भी वक्त ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होना पड़ सकता है। मोहम्म शमी इंजरी के चलते क्रिकेट के मैदान से दूर थे लेकिन अब वो घरेलू क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं और लगातार मुकाबले खेल रहे हैं। इसी बीच उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो शमी को तीसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।
लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की बड़े ही लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी होती नजर आ रही है। अगर उनको ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम में शामिल किया जाता है तो 2023 विश्व कप के फाइनल के बाद पहली बार टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। विश्व कप के फाइनल में ही वो इंजर्ड हो गए थे और इसके बाद सर्जरी के चलते उन्हें क्रिकेट के मैदान से बाहर रहना पड़ा।
किस खिलाड़ी को रिप्लेस करेंगे शमी?
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की अगर ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया में वापसी होती है तो वो किस खिलाड़ी की जगह टीम में शामिल किए जाएंगे। टीम की मौजूदा स्तिथि को देखें तो हर्षित राणा की जगह उनको टीम में शामिल किया जा सकता है। हर्षित राणा का प्रदर्शन भी कुछ खास होता नजर नहीं आ रहा है। इसी के चलते उनकी जगह ही शमी को प्लेइंग 11 में जगह दी जाएगी।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।