ऋषभ पंत के बाद अब इस खिलाड़ी को लगी चोट, पूरे चैंपियंस ट्रॉफी से हुआ बाहर, मात्र 14 वनडे खेलने वाले ने किया रिप्लेस

Published - 18 Feb 2025, 07:55 AM

Rishabh Pant

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को रविवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट से जूझना पड़ा था। बल्लेबाजी के अभ्यास के दौरान उनके घुटने में गेंद लग गई थी, जिसके बाद वह मैदान पर दर्द से कहराते हुए नजर आए। वहीं, अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बाद एक और खूंखार खिलाड़ी चोटिल हो गया है, जिसकी वजह से उसे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होना पड़ा। टूर्नामेंट शुरू होने से महज 24 घंटे पहले क्रिकेट बोर्ड ने इस खिलाड़ी को ड्रॉप करने की जानकारी दी।

Rishabh Pant के बाद ये खिलाड़ी हुआ चोटिल

Rishabh Pant Career

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने आईसीसी अकादमी में जमकर अभ्यास किया है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या समेत तमाम खिलाड़ी नेट्स में पसीना बहाते नजर आए। इस बीच भारतीय खेमे से फैंस के लिए बुरी खबर आई। दरअसल, प्रैक्टिस के दौरान अनुभवी बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बाएं घुटने में चोट आ गई थी, जिसके बाद फिजियों को उपचार के लिए मैदान पर बुलाया गया। हालांकि, इसके बाद से ही टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी हुई है।

टूर्नामेंट से होना पड़ा बाहर

दरअसल, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उसी घुटने में चोट लगी है जिसपर एक्सीडेंट के दौरान लगी थी। वहीं, अब एक और खिलाड़ी के इंजरी की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होना पड़ा है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खूंखार तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन आगामी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं रह पाएंगे। इंजरी के चलते वह बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में काइल जैमिसन को शामिल किया गया है।

आईपीएल से भी हुए बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले लॉकी फर्ग्यूसन ने ILT20 लीग में शिरकत की थी। इसके क्वालीफायर मुकाबले के दौरान वह चोटिल हो गए थे। बता दें कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही उन्होंने वनडे मैच नहीं खेला है। 15 नवंबर को भारत के खिलाफ लॉकी फर्ग्यूसन ने अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। उनके वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 65 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके हाथ 99 विकेट लगी। जबकि काइल जेमिसन ने 13 वनडे मैच खेलते हुए 14 सफलताएं हासिल की।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 का शेड्यूल आते ही इस दिग्गज ने BCCI को दिया सुझाव, मैच जीतने नहीं बल्कि खेलने के अंदाज पर रन रेट और प्वाइंट्स देने का रखा प्रस्ताव

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले चेतेश्वर पुजारा का धमाल, 548 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक ठोक रचा दिया इतिहास

Tagged:

rishabh pant Lockie ferguson New Zealand cricket team Champions trophy 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर