IPL 2025 का शेड्यूल आते ही इस दिग्गज ने BCCI को दिया सुझाव, मैच जीतने नहीं बल्कि खेलने के अंदाज पर रन रेट और प्वाइंट्स देने का रखा प्रस्ताव
Published - 17 Feb 2025, 09:11 AM

Table of Contents
IPL 2025: भारतीय फैंस काफी लंबे समय से आईपीएल 2025 के शेड्यूल का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे, जिसकी आधिकारिक घोषणा रविवार को कर दी गई है। लीग की शुरुआत डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स और रजत पाटीदार की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगी। केकेआर और आरसीबी के बीच यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ शेड्यूल जारी होने के बाद भारत के पूर्व दिग्गज ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) को लेकर बीसीसीआई को एक बड़ा सुझाव दिया है। दिग्गज का कहना है कि मैच जीतने की बजाय टीमें किस तरह से खेल रही हैं उसके आधार पर रन रेट और प्वाइंट्स देने का सुझाव रखा है।
दिग्गज ने दिया सुझाव
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभाते दिखाई देते आकाश चोपड़ा ने बीसीसीआई को सोशल मीडिया के जरिए एक सुझाव दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि,
''अगर जीत का अंतर एक निश्चित सीमा से ज्यादा होता है तो जीतने वाली टीम को एक बोनस अंक मिलना चाहिए, तो वहीं नेट रन रेट यह जानने के लिए बेहतर है कि इस लीग में अब तक किस टीम ने किस तरह का प्रदर्शन किया है। बोनस अंक प्राप्त करने से टीमों को प्रोत्साहन मिलेगा और यह काफी प्रभावी भी होगा।''
I have a suggestion for the #TataIPL this season.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 17, 2025
Have a bonus point if the margin of victory exceeds a certain threshold. While NRR is a proven way to know who’s done better over a period of time, the exact advantage doesn’t register till very late. Bonus points is an incentive…
कब खेला जाएगा फाइनल
आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च से आरसीबी और केकेआर के बीच धमाकेदार मैच से होगी, जबकि रविवार 23 फरवरी को एक दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच दोपहर को खेला जाएगा, जबकि शाम को चेन्नई के गढ़ में मुंबई इंडियंस उन्हें चुनौती पेश करती दिखाई देगी। चेन्नई और मुंबई के बीच घमासान मुकाबले का इंतजार सभी फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।
वहीं आईपीएल 2025 का क्वालीफायर एक और एलिमिनेटर 20 और 21 मई को हैदराबाद में खेला जाएगा, जबकि 23 मई को क्वालीफायर दो और 25 मई को खिताबी भिड़त कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में देखने को मिलेगी। फैंस के लिए 22 मार्च से 25 मई तक का समय बेहद रोमांचक रहने वाला है क्योंकि 10 बड़ी टीमें आईपीएल के खिताब के लिए भिड़ती दिखाई देंगी।
ये भी पढे़ं- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म होते ही टीम इंडिया से बाहर होंगे ये 2 अनचाहे खिलाड़ी, गंभीर को फूटी आँख भी नहीं सुहाते
Tagged:
aakash chopra IPL 2025