RCB के बाद अब SRH ने भी अचानक कर दिया अपने नए कप्तान का ऐलान, पैट कमिंस की जगह इस भारतीय को काव्या ने सौंपी कमान
Published - 13 Feb 2025, 11:51 AM

Table of Contents
Pat Cummins: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रजत पाटीदार के रूप में नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। फाफ डु प्लेसिस के बाद अब रजत पाटीदार को खिताब जिताने की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, अब सनराइजर्स हैदराबाद भी अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान जल्द ही कर सकती है। 21 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल से पहले एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) टखने की चोट से जूझ रहे हैं और उनका इस बार आईपीएल में खेल पाना बेहद मुश्किल दिखाई दे रहा है, जिसके बाद काव्या मारन भारतीय दिग्गज को टीम का नया कप्तान बना सकती है।
इस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी
अगर पैट कमिंस (Pat Cummins) आईपीएल 2025 से पहले फिट होने में असफल रहते हैं तो फिर मजबूत कप्तानी के दावेदार जयदेव उनादकट बन सकते हैं। उनादकट को कभी आईपीएल में कप्तानी करने का मौका नहीं मिला, लेकिन वह अपनी घरेलू टीम सौराष्ट्र के लिए लंबे समय से कप्तानी करते आ रहे हैं। उनादकट ने सौराष्ट्र के लिए 50 टी20 मैचों में कप्तानी संभाली है, जिसमें से उन्होंने 32 में जीत दर्ज की है, जबकि 18 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
उनका जीत प्रतिशत टी20 में 64 का है। वहीं, इसके अलावा वह सौराष्ट्र के लिए 49 लिस्ट ए मैचों में भी कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 57.14 फीसदी जीत प्रतिशत के साथ 28 में जीत और 21 में हारे हैं। वहीं, वह 41 प्रथम श्रेणी मैचों में भी अपनी घरेलू टीम की कप्तानी संभाल चुके हैं, जिसमें से उन्हें 18 में जीत मिली है तो 10 में उन्हें हार का भी सामना करना पड़ा, वहीं 13 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए थे।
जयदेव दिलाएंगे खिताब!
जयदेव उनादकट की कप्तानी में सौराष्ट्र ने साल 2023 में रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था। जयदेव की कप्तानी वाली टीम ने फाइनल में बंगाल जैसी मजबूत टीम को पस्त कर दिया था। सितारों से सजी बंगाल को जयदेव के नेतृत्व वाली सौराष्ट्र ने 9 विकेट से अपने नाम किया था, तो वहीं, विजय हजारे ट्रॉफी 2022-23 का खिताब सौराष्ट्र ने ही जीता था। उस समय भी सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ही थे।
फाइनल में सौराष्ट्र ने महाराष्ट्र को 5 विकेट से हरा दिया था। अगर पैट कमिंस (Pat Cummins) आईपीएल 2025 से पहले पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो उस स्थिति में जयदेव उनादकट को उनके दमदार आंकड़ों के चलते इस बार सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान बनाया जा सकता है। पैट कमिंस की अनुपस्थिति में काव्या मारन इस अनुभवी कप्तान को इस साल टीम लीड करने का मौका दे सकती हैं।
ये भी पढे़ं- बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की प्लेइंग-XI आई सामने, शमी-पंत समेत ये खिलाड़ी हुए बाहर
Tagged:
pat cummins SRH Jaydev Unadkat Sunrise Hyderabad IPL 2025