/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/27/D4EU532d7LhCecLhZw4j.jpg)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के शुरू होने से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान उनकी पीठ में समस्या हो गई थी, जिसके बाद से ही उनके चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा बनने पर संशय बना हुआ था। वहीं, अब जसप्रीत बुमराह के बाद चार और खूंखार खिलाड़ियों को टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) से पत्ता कट गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुए ये 4 खूंखार खिलाड़ी
एनरिक नोर्टजे
दक्षिण अफ्रीका के खूंखार तेज गेंदबाज एनरिक नोर्टजे चोटिल होने की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से बाहर हो गए हैं। पीठ की समस्या की वजह से उन्हें टीम से रुलड आउट किया गया है। मालूम हो कि एनरिक नोर्टजे स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण साल 2023 में हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे। अफ्रीकी चयनकर्ताओं ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उनकी जगह कोर्बिन बॉश को मौका दिया है। उन्होंने पिछला समय वनडे डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने नाबाद 40 रन बनाए और एक विकेट झटकी।
सैम अयूब
युवा पाकिस्तानी ओपनिंग बैटर सैम अयूब का भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए चयन नहीं हुआ है। दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही थी कि अगर वह 12 फरवरी तक फिट हो जाते हैं तो उनकी टीम में एंट्री हो जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्हें बाहर होना पड़ा।
मिचेल स्टार्क
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को एक के बाद एक तगड़े झटके लगे हैं। कंगारू टीम के छह धाकड़ खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। जोस हेजलवुड, पैट कमिंस, मार्कस स्टॉइनिस और मिशेल मार्श के बाद मिचेल स्टार्क भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए उलब्ध नहीं रहेंगे। खबर है कि निजी कारणों के चलते उन्होंने अपना नाम वापिस लिया है। बता दें कि श्रीलंका टेस्ट सीरीज में वह टखने के दर्द से जूझते नजर आए थे। उनके रिप्लेसमेंट के रूप में स्पेन्सर जॉनसन को मौका मिला है।
अल्लाह गजनफर
जसप्रीत बुमराह के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के युवा स्पिनर स्पिनर अल्लाह गजनफ को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से बाहर होना पड़ा है। जिम्बाब्वे दौरे के दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें लगभग चार महीनों के लिए क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ेगी। इसकी वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी उपलब्ध नहीं रह पाएंगे। हालांकि, अभी तक अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। इसी के साथ बताते हुए चले कि अल्लाह गजनफर को आईपीएल 2025 से भी बाहर होना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में शुभमन गिल ने रचा नया कीर्तिमान, बने 150 साल के क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज