चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की 15 सदस्यीय टीम है बड़ी खतरनाक, बड़ी से बड़ी टीम को रौंदकर खिताब जीतने का रखती है दम

Published - 12 Feb 2025, 11:17 AM

Champions Trophy 2025 Strong Teamo

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीनों ने अपनी फाइनल 15 सदस्यीय टीम की आधिकारिक घोषणा 11 फरवरी को कर दी है। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के सभी मैच पाकिस्तान के लाहौर, कराची और रावलपिंडी में खेले जाएंगे। जबकि भारत के सभी मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान के बाहर दुबई में आयोजित किए जाएंगे।

इस मेगा टूर्नामेंट के लिए सभी देशों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की भी एक 15 सदस्यीय टीम तैयार हो गई है। यह टीम इतनी खतरनाक है कि बड़ी से बड़ी टीम को रौंद कर आसानी से खिताब जीत सकती है।

वर्ल्ड कप विनिग होगा कप्तान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस संभाल सकते हैं। कमिंस टखने की चोट के चलते इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं, लेकिन बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह कप्तानी के सबसे मजबूत दावेदार हैं। कमिंस ने अपनी शानदार रणनीति के दम पर ऑस्ट्रेलिया को साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जिताया था। इस टूर्नामेंट में उनकी कप्तानी बेहद कमाल की रही थी और खासकर उनकी फील्डिंग प्लेसमेंट और गेंदबाजी में समय पर बदलाव करने की चतुराई की भी दिग्गज तारीफ करते नहीं थक रहे थे। इस लिए वह इस टीम के कप्तानी के प्रबल दावेदार होंगे।

बल्लेबाजी में गहराई

इस टीम की पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र और यशस्वी जायसवाल कर सकते हैं। रचिन पाकिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में एक कैच पकड़ने के दौरान चोटिल हो गए थे। गेंद सीधा उनके चेहरे पर जा लगी थी, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ऑस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श आ सकते हैं। वहीं, नंबर चार ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं, जिन्होंने हाल ही में रिटायरमेंट लेकर सभी को हैरान कर दिया था।

पांच और छह नंबर पर इंग्लैंड के ऑलराउंडर जैकब बेथल और पाकिस्तान के सैम अयूब उतर सकते हैं। जबकि सातवें स्थान पर खुद कप्तान पैट कमिंस बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। इस टीम में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज शामिल हैं, जो किसी भी टीम की बड़ी से बड़ी गेंदबाजी लाइन अप को ध्वस्त करने का दम रखती है। वहीं, विकेटकीपर की भूमिका इंग्लैंड के जेमी स्मिथ निभा सकते हैं जो पिंडली की चोट से जूझ रहे हैं और टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं।

वर्ल्ड क्लास गेंदबाजी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की 15 सदस्यीय टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर गेंदबाज शामिल हैं। फास्ट बॉलिंग की कमान भारत के जसप्रीत बुमराह, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श और खुद कप्तान पैट कमिंस संभाल सकते हैं। वहीं, स्पिन विभाग की जिम्मेदारी अफगानिस्तान के युवा स्पिन गेंदबाज अल्लाह गजनफर के साथ सैम अयूब, जैकब बेथल और रचिन रवींद्र संभाल सकते हैं जो कि अपने-अपने देश के लिए स्पिन गेंदबाजी में अहम भूमिका निभाते हैं। कुल मिलाकर इस टीम में वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज, वर्ल्ड क्लास गेंदबाज और वर्ल्ड कप विजेता कप्तान शामिल हैं, जिसके बाद इस टीम को हराना किसी भी विरोधी टीम के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन

रचिन रवींद्र, यशस्वी जायसवाल, मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, सैम अयूब, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जैकब बेथल, पैट कमिंस (कप्तान), अल्लाह गजनफर, जसप्रीत बुमराह और मिचेल स्टार्क।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की 15 सदस्यीय टीम

पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्स, मार्कस स्टोनिस (रिटायर), जोश हेजलवुड, यशस्वी जायसवाल, जसप्रीत बुमराह, मिशेल मार्श, अल्लाह गजनफर, गेराल्ड कोएत्जी, एनरिक नॉर्ट्जी, जैकब बेथल, सैम आयूब, लॉकी फर्ग्यूसन, रचिन रवींद्र और जेमी स्मिथ (विकेटकीपर)।

ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होते ही आधी हुई टीम इंडिया की ताकत, ये छोटी-मोटी टीम भी हराने को तैयार

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इस वजह से बर्बादी के कगार पर दासुन शनाका, इतने सालों तक ICC लगाएगी करियर पर बैन!

Tagged:

ICC Champions Trophy 2025 Champions trophy 2025 ICC Champions Trophy
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.