चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इस वजह से बर्बादी के कगार पर दासुन शनाका, इतने सालों तक ICC लगाएगी करियर पर बैन!
Published - 12 Feb 2025, 07:54 AM

Table of Contents
Dasun Shanaka: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले श्रीलंका के पूर्व कप्तान दासुन शनाका कानूनी पचड़े में फंसते दिखाई दे रहे हैं। पूर्व श्रीलंकाई कप्तान पर आरोप लगाया गया है कि वह कनकशन नियम का गलत बहना बनाकर श्रीलंका में आयोजित प्रथम श्रेणी मुकाबले को बीच में छोड़कर दूसरे देश में क्रिकेट खेलने पहुंच गए, जिसके बाद अब श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड और सिंहली स्पोर्ट्स क्लब इस मामले की जांच करने की तैयारी कर रहा है। अगर वह इस मामले में दोषी पाए जाते हैं तो न सिर्फ उनपर श्रीलंका के लिए खेलने पर बैन लगाया जा सकता है बल्कि आसीसी भी कठोर कदम उठा सकती है।
क्या है पूरा मामला
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अुसार, पूर्व कप्तान दानुस शनाका (Dasun Shanaka) पर आरोप लगा है कि वह 2 फरवरी को दो अलग-अलग देशों में अलग-अलग टीमों के लिए क्रिकेट खेल रहे थे। शनाका ने पहले श्रीलंका में सिंहली स्पोर्ट्स क्लब के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतक ठोका और अपनी टीम के कुल रनों में 123 रन का अहम योगदान दिया। इसके बाद मैच के दो सेशन के खेल में कुल 46 ओवर फेंके गए, लेकिन इस दौरान दानुस शनाका मैदान पर फील्डिंग करने नहीं आए।
लेकिन इसके चंद घंटों के बाद वह दुबई में आईएलटी20 लीग में दुबई कैपिटल्स के लिए बल्लेबाजी करने उतरे और 12 गेंदों पर 34 रन बनाए थे। बता दें कि पूर्व कप्तान ने दुबई जाने की जानकारी ना ही श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को दी थी और ना ही सिंहली स्पोर्ट्स क्लब को बताया था, जिसके बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उनके खिलाफ जांच बैठा दी है। अगर वह इस मामले में दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें कम से कम 2 मैच का बैन लगाया जा सकता है या फिर करीब 6 महीने तक वह क्रिकेट से दूर रह सकते हैं।
कनकशन नियम का उठाया फायदा
बल्लेबाजी के दौरान श्रीलंका के पूर्व कप्तान दानुस शनाका (Dasun Shanaka) को एक गेंद उनके सिर पर जाकर लगी थी, लेकिन उस समय वह बल्लेबाजी करते रहे और 123 रन की पारी खेलकर वापस लौटे। इसके बाद डॉक्टरों ने शनाका को आराम करने की सलाह दी थी और मैच रेफरी वेंडेल लेबरॉय से कनकशन सब्टीट्यूट नियम का इस्तेमाल करने की बात कही गई, जिसपर मैच रेफरी ने अपनी सहमति जताते हुए कनकशन सब्टीट्यूट की मंजूरी देती थी, लेकिन इसके ठीक 4 घंटे के बाद शनाका यूएई में ILT20 में दुबई कैपिटल्स के लिए खेलते दिखाई दिए थे। हालांकि, वह सिर्फ बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए थे, लेकिन इसके बावजूद उनपर कई सवाल उठ रहे हैं। साथ ही कनकशन नियम पर भी अब सवाल उठने खड़े हो गए हैं।
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अजीत अगरकर ने किया नई 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, बुमराह समेत ये 2 खिलाड़ी हुए बाहर
Tagged:
ILT20 srilanka cricket board icc dasun shanaka