चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अजीत अगरकर ने किया नई 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, बुमराह समेत ये 2 खिलाड़ी हुए बाहर

Published - 12 Feb 2025, 04:26 AM

Champions Trophy New Team India

Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार (11 फरवरी) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए नई भारतीय टीम का ऐलान 11 फरवरी को कर दिया था। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने इस टूर्नामेंट से जसप्रीत बुमराह को पूरी तरह से बाहर कर दिया है। बुमराह अभी तक फिट नहीं हो पाए हैं और उनका टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) से पहले फिट होना बेहद मुश्किल लग रहा था, जिसके चलते उन्हें 15 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया। बुमराह के अलावा एक युवा खिलाड़ी को भी अचानक बाहर कर दिया है।

बुमराह की जगह इस गेंदबाज को मौका

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज के अंतिम टेस्ट की पहली पारी में बुमराह को पीठ में खिंचाव की समस्या से जूझना पड़ा था, लेकिन उम्मीद की जा रही थी कि यह धाकड़ गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले फिट हो जाएगा। लेकिन 11 फरवरी को जारी नई 15 सदस्यीय टीम से बुमराह को बाहर कर दिया गया है। मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कि जगह हर्षित राणा को 15 सदस्यीय दल में शामिल किया गया है। खास बात यह है कि हर्षित ने भारत के लिए अभी तक सिर्फ दो वनडे खेले हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन औसतन रहा है। वहीं, मोहम्मद सिराज जैसे अनुभवी गेंदबाजों को भी मौका नहीं दिया गया है।

वरुण की सप्राइज डिलीवरी

मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए 15 सदस्यीय दल में शामिल किया गया है। 18 जनवरी को जारी प्रोविजनल स्क्वाड में वरुण का नाम दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहा था। यहां तक कि कोई इस खिलाड़ी के नाम पर चर्चा तक नहीं कर रहा था, लेकिन 11 फरवरी को जारी नई स्क्वाड में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने वरुण चक्रवर्ती के रूप में मिस्ट्री डिलीवरी फेंकी है। वरुण को युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के स्थान पर शामिल किया गया है, जिसके बाद अब टीम इंडिया में पांच स्पिनर (अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती) शामिल हो गए हैं।

19 फरवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट

मिनी वर्ल्ड कप के नाम से मशहूर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच घमासान मुकाबले से होगी। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को होस्ट करने का मौका पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दिया गया है, जिसके बाद सभी मुकाबले पाकिस्तान के लाहौर, रावलपिंडी और कराची में खेले जाएंगे।

वहीं, टीम इंडिया के सभी मुकाबले पाकिस्तान के बाहर दुबई में आयोजित किए जाएंगे। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों देशों के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

11 फरवरी को घोषित हुई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नई 15 सदस्यीय टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वरूण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

बाहर होने वाले खिलाड़ी:- यशस्वी जायसवाल, जसप्रीत बुमराह।

शामिल किये गए खिलाड़ी:- वरूण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।

ये भी पढ़ें- रणवीर इलाहाबादिया के घटिया कमेंट पर बुरी तरह फूटा आकाश चोपड़ा का गुस्सा, समय रैना को भी लगाई जमकर लताड़

ये भी पढ़ें- भारत नहीं बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये टीम है सबसे खूंखार, रवि शास्त्री ने नाम का किया खुलासा, रोहित को दी चेतावनी

Tagged:

team india jasprit bumrah Varun Chakaravarthy Champions trophy 2025
CA Hindi Author

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर