रणवीर इलाहाबादिया के घटिया कमेंट पर बुरी तरह फूटा आकाश चोपड़ा का गुस्सा, समय रैना को भी लगाई जमकर लताड़
Published - 11 Feb 2025, 12:07 PM

Table of Contents
Aakash Chopra: सोशल मीडिया इस समय पर एक टॉपिक काफी गरमाया हुआ है, जिसमें मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने आपत्तिजनक सवाल पूछा। दरअसल, वे कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में बतौर गेस्ट गए थे। उन्होंने शो में ही आपत्तिजनक सवाल पूछ लिया। वीडियो वायरल होने के बाद उनकी आलोचना होने लगी। हर कोई रणवीर पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है। इसी कड़ी में अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा
रणवीर इलाहाबादिया पर Aakash Chopra ने जताया गुस्सा
दरअसल, आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया। उस वीडियो को शुरू करने से पहले उन्होंने सीधे समय रैना के शो पर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने रणवीर के आपत्तिजनक सवाल पर भी निशाना साधा।
"कंटेंट में दम नहीं है"- चोपड़ा
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा,
"मुझे उम्मीद है कि आप अच्छी कॉमेडी देख रहे होंगे। क्योंकि हमारे लिए अश्लील कॉमेडी के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। अगर कोई लोगों को हंसाने के लिए गालियों का सहारा ले रहा है, तो इसका मतलब है कि उसके कंटेंट में दम नहीं है।"
आकाश ने लोगों से की खास अपील
इसके बाद आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra ) ने लोगों से खास अपील भी की। उन्होंने कहा,
'मैं निजी तौर पर आपसे कहूंगा कि अपने कॉमेडियन को ध्यान से चुनें। मुझे ऐसा लगता है। हमारा दर्शन है कि अश्लील और गाली-गलौज वाली चीजें हमारे लिए नहीं हैं। हमें यह पसंद नहीं है।'
रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज
गोरलाब हो रणवीर इलाहाबादिया कई क्रिकेट और बड़ी हस्तियों के साथ पॉडकास्ट कर चुके हैं। इनमें आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का नाम भी शामिल है। वह बीयरबाइसेप पॉडकास्ट में भी नजर आ चुके हैं। उनके अलावा कई खिलाड़ी भी उनके शो में नजर आ चुके हैं।
अगर बात विवादित सवाल के बारे बात करे तो रणवीर ने इंडिया गॉट लैटेंट के एक कंटेस्टेंट में माता-पिता को लेकर अभद्र सवाल पूछा था, जिसके लिए उनकी आलोचना हो रही है। इतना ही नहीं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उनके साथ-साथ समय रैना और अन्य मेहमानों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।
ये भी पढ़िए: ईशान किशन समेत इन 3 खिलाड़ियों की होगी वापसी, तो गौतम गंभीर को देनी होगी इन 3 खिलाड़ियों की बलि
Tagged:
team india aakash chopra