भारत नहीं बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये टीम है सबसे खूंखार, रवि शास्त्री ने नाम का किया खुलासा, रोहित को दी चेतावनी

Published - 11 Feb 2025, 11:45 AM

Ravi Shastri ,  New Zealand, Champions Trophy 2025

Table of Contents

Ravi Shastri: बहुप्रतीक्षित ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा। यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित होने जा रहा है, जिसमें भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा और यही टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा। खिताबी मुकाबले में कौन-कौन सी टीमें आमने-सामने होंगी, इसे लेकर काफी उत्सुकता है। इन सबके बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने ICC इवेंट में इस टूर्नामेंट को लेकर एक टीम को खतरनाक बताया। अब आइए जानते हैं कौन है ये टीम

Ravi Shastri ने इस टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में बताया सबसे खतरनाक

Ravi Shastri की बड़ी भविष्यवाणी, रोहित-विराट नहीं, बल्कि ये 2 युवा खिलाड़ी भारत को जिताएंगे T20 वर्ल्ड कप

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने ICC इवेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि न्यूजीलैंड को सबसे खतरनाक टीम बताया। उनका मानना ​​है कि ये टीम काफी संतुलित है। पूर्व कोच ने केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल समेत कई कीवी खिलाड़ियों की तारीफ की है। उनका मानना ​​है कि ये खिलाड़ी कई बार उपयोगी साबित हुए हैं, जो आने वाले टूर्नामेंट में दूसरों के लिए खतरा बन सकते हैं। इसके साथ ही घर में उन्होंने पाकिस्तान टीम को भी खूंखार बताया है।

न्यूजीलैंड को शास्त्री ने बताया खूंखार

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने न्यूजीलैंड टीम के बारे में आईसीसी समीक्षा में कहा,

"मुझे लगता है कि वे एक खतरनाक टीम हैं। मुझे लगता है कि केन विलियमसन मध्यक्रम को काफी स्थिरता प्रदान करेंगे। आप जानते हैं, रचिन रवींद्र भी वहां एक खतरनाक खिलाड़ी हैं। उनके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम का पूरा समर्थन करते हैं और जरूरत पड़ने पर आगे आते हैं। आप जानते हैं कि उनके पास डेरिल मिशेल हैं। विल ओ'रूर्के बहुत तेज गेंदबाजी करते हैं और आप जानते हैं, वे उपयोगी साबित हो सकते हैं।"

"न्यूजीलैंड खतरनाक हो सकता है"- शास्त्री

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने आगे इस बारे में बात करते हुए कहा,

"न्यूजीलैंड के पास ग्लेन फिलिप्स भी हैं। वे निचले क्रम में रन बनाते हैं और ऑफ स्पिन में बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं। इसलिए आप जानते हैं कि उनके पास ऐसे मल्टीटास्कर हैं जो एक टीम के रूप में बेहद उपयोगी हो सकते हैं, जब आप उन्हें बाहर से देखते हैं। आप जानते हैं, वे एक इकाई के रूप में खेलते हैं। वे वास्तव में शिकार करते हैं और इसलिए वे खतरनाक हो सकते हैं।"

भारत के ग्रुप में न्यूजीलैंड

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड की टीम इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है, जहां वह मेजबान दक्षिण अफ्रीका के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले दो मैच जीतकर कीवी टीम फाइनल में पहुंच चुकी है। इसके अलावा अगर चैंपियंस ट्रॉफी में कीवी टीम के ग्रुप की बात करें तो वह भारत के ग्रुप का हिस्सा है। टीम इंडिया को इस टीम के साथ 2 मार्च को मैच खेलना है।

ये भी पढ़िए: ईशान किशन समेत इन 3 खिलाड़ियों की होगी वापसी, तो गौतम गंभीर को देनी होगी इन 3 खिलाड़ियों की बलि

Tagged:

Ravi Shastri Champions trophy 2025 New Zealand cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.