ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए नई टीम का किया ऐलान, स्टार्क-पैट कमिंस समेत 5 दिग्गज हुए बाहर, नया कप्तान बना ये खिलाड़ी

Published - 12 Feb 2025, 05:04 AM

Champions Trophy New Team Australia

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मजबूत दावेदार मानी जा रही ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पाकिस्तान में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कंगारू टीम को पांच बड़े झटके लग चुके हैं। आलम यह है कि मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बिली को 15 सदस्यीय टीम बनाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए नए 15 खिलाड़ियों का स्क्वाड चुना है, जिसमें मिचेल स्टार्क और कप्तान पैट कमिंस समेत 5 खिलाड़ी बाहर हो गए हैं, ऐसे में नए कप्तान के साथ-साथ खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट की भी घोषणा हुई है।

स्टार्क ने दिया बड़ा झटका

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के मुख्य तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क जबरदस्त फॉर्म में गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन टूर्नामेंट से पहले अचानक नाम वापस लेकर उन्होंने सभी को हैरान कर दिया है। स्टार्क ने व्यक्तिगत कारणों के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में नहीं खेलने का मन बनाया है, जिसके बाद उनकी पेस अटैक की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही हैं क्योंकि स्टार्क से पहले जोश हेजलवुड भी इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।

तो कप्तान पैट कमिंस भी टखने की चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएंगे। स्टार्क के रिप्लेसमेंट के तौर पर स्पेंसर जॉनसन को मौका दिया गया है जो उन्हीं की तरह बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं। हालांकि, इस तेज गेंदबाज से ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक सिर्फ 2 वनडे और 8 टी20आई मैच खेले हैं।

कमिंस-हेजलवुड समेत यह 5 खिलाड़ी बाहर

ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस पहले ही टखने की चोट के चलते टूर्नामेंट से पूरी तरह से बाहर हो गए हैं। टखने की चोट के चलते कमिंस ने श्रीलंका का दौरा नहीं किया था। वहीं, उनके साथी खिलाड़ी जोश हेजलवुड भी पिंडी की चोट के चलते इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का हिस्सा नहीं होंगे। भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में वह चोटिल हो गए थे, जिसके चलते वह अन्य दो टेस्ट नहीं खेल सके थे।

स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने टूर्नामेंट से ठीक पहले अचानक संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया है। जबकि टी20आई फॉर्मेट के ऑस्ट्र्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ही पीठ में दर्द के चलते पाकिस्तान में टूर्नामेंट नहीं खेल सकेंगे। जबकि मिचेल स्टार्क ने भी अचानक टूर्नामेंट से नाम वापस लेकर सभी को चौंका दिया है। इनके अलावा फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भी चोट की समस्या से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें भी बाहर होना पड़ा है।

स्टीव फिर बने कप्तान

दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान बनाया गया है। स्मिथ 2015 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के वनडे टीम के कप्तान नियुक्त किए गए थे, लेकिन 2018 में सैंडपेपर स्कैंडल सामने आने के बाद स्मिथ को कप्तानी से हटा दिया गया था। लेकिन अब एक बार फिर उन्हें ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाया गया है क्योंकि उनके पास पहले भी टीम की कप्तानी करने का अच्छा अनुभव है। स्मिथ ने 60 वनडे में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभाली है, जिसमें से 31 में उन्हें जीत मिली है, तो 25 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस दिग्गज की कप्तानी में टीम का जीत प्रतिशत 51.66 है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम

स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), बेन ड्वार्शिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नश लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, नाथन एलिस, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जाम्पा।

बाहर हुए खिलाड़ी:- पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, मार्कस स्टोइनिस (संन्यास), मिशेल मार्श।

शामिल किये गए खिलाड़ी:- स्पेंसर जॉनसन, तनवीर संघा, सीन एबॉट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, बेन ड्वार्शिस,

ट्रैवलिंग रिजर्व :- कूपर कोनोली।

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अजीत अगरकर ने किया नई 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, बुमराह समेत ये 2 खिलाड़ी हुए बाहर

ये भी पढ़ें- भारत नहीं बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये टीम है सबसे खूंखार, रवि शास्त्री ने नाम का किया खुलासा, रोहित को दी चेतावनी

Tagged:

pat cummins Champions trophy 2025 australia cricket team mitchell starc
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.