Jasprit Bumrah: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह के रूप में बड़ा झटका लगा है। पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि, 18 जनवरी को जारी प्रोविजनल स्क्वाड में बुमराह को शामिल किया गया था, लेकिन उनकी चोट की गंभीरता को देखने के बाद उन्हें बाहर कर दिया है। इस खूंखार गेंदबाज के बाहर होने के कारण टीम इंडिया की ताकत पहले से आधी हो गई है, जिसके बाद छोटी-मोटी टीमें भी भारत को शिकस्त दे सकती है।
ये छोटी टीम करेगी बड़ा उलटफेर!
11 फरवरी को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है, जिसमें बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम शामिल नहीं है। बुमराह को हर्षित राणा ने रिप्लेस किया है, जिनके पास सिर्फ दो वनडे खेलने का अनुभव है। वहीं, टीम इंडिया को 20 फरवरी से बुमराह (Jasprit Bumrah) के बिना अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ करनी है।
इस खूंखार गेंदबाज की गैरमौजूदगी में बांग्लादेश भी टीम इंडिया को शिकस्त देने का दम रखती है क्योंकि मोहम्मद शमी को छोड़कर टीम इंडिया के पास कोई अन्य अनुभवी तेज गेंदबाज मौजूद नहीं है, जिसके पास मुश्किल परिस्थितियों में मैच का रुख बदलने का दम हो। वहीं, चोट से वापसी कर रहे मोहम्मद शमी भी बेहतर लय में दिखाई नहीं दे रहे हैं, जिसके चलते टीम इंडिया का गेंदबाजी खेमा पहले से कमजोर दिख रहा है। इसमें हैरानी नहीं होगी अगर चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश कोई बड़ा उलटफेर करते हुए टीम इंडिया को हरा दे।
बड़े मंच पर बुमराह असरदार
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बड़े मंच पर अपनी धार-धार गेंदबाजी से भारत को कई महत्वपूर्ण मुकाबले जिताए हैं, जिसमें टी2 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल और पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज के दो बड़े मुकाबले शामिल हैं। वहीं, वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बुमराह ने भारत के लिए 11 मैच में 20 विकेट हासिल किए थे, जिसमें उन्होंने महज 4 की इकॉनमी से रन खर्च किए थे। जबकि, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 8 मैच में 15 विकेट झटके थे और 4.17 की इकॉनमी से रन लुटाए थे।
जब-जब कप्तान रोहित शर्मा अपने सबसे बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को गेंद थमाते हैं तब-तब वह अपने कप्तान को विकेट निकालकर देते हैं। इस दौरान बुमराह रन भी बेहद कंजूसी से खर्च करते हैं, जिससे विपक्षी टीम पर अधिक दबाव बनता है। बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक 5 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 12 बल्लेबाजों का शिकार किया है और रन भी सिर्फ 4.42 की इकॉनमी से खर्च किए हैं।