बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट की बेइज्जती करने के बाद मेलबर्न क्रिकेट क्लब ने किया बड़ा ऐलान, सचिन तेंदुलकर को दिया खास सम्मान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जिसमें विराट कोहली को नीचा दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। जिसके खिलाफ जब भारतीयों ने हल्ला बोला तो अचानक मेलबर्न क्रिकेट ने बड़ा ऐलान कर सचिन को सम्मानित करने का....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
sachin tendulkar (1)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जिसमें विराट कोहली को नीचा दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। जिसके खिलाफ जब भारतीयों ने हल्ला बोला तो अचानक मेलबर्न क्रिकेट ने बड़ा ऐलान कर सचिन को सम्मानित करने का फैसला करते हुए बड़ा ऐलान कर दिया। भारतीय क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई मुकाम हासिल किए हैं।

उनके नाम कई बड़ी उपलब्धियां दर्ज हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया को ऊंचाइयों में पहुंचाने में मास्टर ब्लास्टर का अहम योगदान रहा है। अपने तूफ़ानी प्रदर्शन से उन्होंने टीम को कई जीत दिलाई हैं। वहीं, अब भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को विशेष सम्मान दिया है। 

सचिन तेंदुलकर को मिला खास सम्मान 

Sachin Tendulkar Net Worth: सचिन तेंदुलकर की कुल नेटवर्थ, घर, सैलरी, ब्रांड एंडोर्समेंट और कार कलेक्शन

26 दिसंबर से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेल रही है, जिसमें कंगारू खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला है। इस बीच भारतीय फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए मानद सदस्यता दी, जिसको मास्टर ब्लास्टर ने स्वीकार कर लिया है। शुक्रवार को MCC ने इस बात की घोषणा की है। बता दें कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) का प्रबंधन और विकास एमसीसी द्वारा किया जाता है। साल 1838 इसकी स्थापना की गई थी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैं सर्वाधिक रन 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने अपने करियर में सबसे अधिक रन इसी टीम के खिलाफ बनाए हैं। उन्होंने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के 110 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 144 पारियों में उनके बल्ले से 49.68 की औसत से 6707 रन निकले हैं। इसमें 20 शतक और 31 अर्धशतक भी शामिल है। साल 2012 में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सचिन तेंदुलकर को ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया से सम्मानित किया था। MCC ने पूर्व खिलाड़ी के सदस्यता स्वीकार करने की जानकारी देते हुए कहा कि, 

“एमसीसी ने एक्स हैंडल पर लिखा, एक आइकन को सम्मानित किया गया। MCC को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने खेल में उनके उत्कृष्ट योगदान को स्वीकार करते हुए मानद क्रिकेट सदस्यता स्वीकार कर ली है।”


मेलबर्न टेस्ट में है ऑस्ट्रेलिया टीम का दबदबा 

इसी के साथ बताते हुए चले कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मैच जारी है, जिसमें अब तक ऑस्ट्रेलिया टीम का दबदबा नजर आ रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने पहली पारी में 474 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 221 के स्कोर पर ही 7 विकेट खो दिए। यशस्वी जायसवाल और नीतीश कुमार रेड्डी के अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला। 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में भूचाल, रोहित शर्मा से ड्रेसिंग रूम में नाराज हुआ ये खिलाड़ी, भविष्य में लेने वाला है कप्तान की गद्दी

यह भी पढ़ें: इधर रोहित शर्मा हुए फ्लॉप, उधर उनके सबसे बड़े दुश्मन ने जड़ डाला शतक, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में एंट्री तय

border gavaskar trohpy 2024-25 Sachin Tendukar ind vs aus Virat Kohli