गुकेश डोम्माराजू ने सिंगापुर में तिरंगा गाड़ बने वर्ल्ड चेस चैंपियन, तो सचिन-हार्दिक समेत इन खिलाड़ियों ने दी बधाई

वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 की खराब शुरुआत के बाद भारतीय चेस प्लेयर डोम्माराजू गुकेश (Gukesh Dommaraju) ने इतिहास रच दिया है। जिसके बाद से भारतीय क्रिकेटर सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहे हैं।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Gukesh Dommaraju

वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 की खराब शुरुआत के बाद भारतीय चेस प्लेयर डोम्माराजू गुकेश (Gukesh Dommaraju) ने इतिहास रच दिया है। सिंगापुर में आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल में यह 18 वर्षीय खिलाड़ी चीनी खिलाड़ी को मात देकर चैंपियन बना। उनकी यह जीत भारत के लिए कोई बड़ा मुकाम हासिल करने से कम नहीं है। इसके बाद से ही करोड़ों भारतीय उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाइयां दे रहे हैं। इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी भी गुकेश डोम्माराजू (Gukesh Dommaraju) को शुभकामनाएं देते नजर आए।

गुकेश डोम्माराजू ने रचा इतिहास 

विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2024 में 18 वर्षीय खिलाड़ी गुकेश डोम्माराजू की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। पहले ही राउंड में उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इसके बाद उन्होंने तीसरे राउंड में शानदार वापसी करते हुए चैंपियन बनने का अपना सपना पूरा किया। 14वें और आखिरी राउंड में चीन के डिंग लीरेन को मात देकर गुकेश डोम्माराजू ने जीत दर्ज की।

इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया। दरअसल, वह 18 वर्ष की आयु में विश्व के सबसे युवा शतरंज चैंपियन बन गए। भारतीय ग्रैंडमास्टर गैरी कास्पारोव को पछाड़ते हुए उन्होंने यह रिकॉर्ड कायम किया। 

भारतीय खिलाड़ियों ने दी शुभकामनाएं

भारतीय प्रशंसकों ने गुकेश डोमराजू को चैंपियन बनने पर बधाई दी है। इस बीच टीम इंडिया के खिलाड़ी भी उन्हें सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं देते दिखाई दिए हैं। हार्दिक पंड्या, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, वीवीएस लक्ष्म समेत तमाम खिलाड़ियों ने गुकेश डोम्माराजू के लिए अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है। इनके अलावा आईपीएल फ्रेंचाईजियां भी उनकी तारीफ़ों के पुल बांधती नजर आई हैं। तो आइए नजर डालते हैं क्रिकेट फैंस के रिएक्शन पर…. 

भारतीय क्रिकेटर्स के रिएक्शन 

यह भी पढ़ें:  दुश्मनी में बदली रोहित शर्मा और शमी की दोस्ती, कप्तान की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे से हुए ड्रॉप, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

यह भी पढ़ें: केएल राहुल से बड़ा विलेन बन चुका है ये भारतीय खिलाड़ी, फैंस ट्रोल करने का नहीं छोड़ते एक भी मौका

indian cricket team ajinkya rahane shreyas iyer hardik pandya Virender Sehwag