टेस्ट के बाद वनडे से भी KL Rahul की छुट्टी तय, रिप्लेस करेगा 40 गेंदों में शतक जड़ने वाला बल्लेबाज

भारतीय क्रिकेट के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक केएल राहुल (KL Rahul) पिछले कई समय से अपनी फ़ॉर्म को लेकर चर्चाओं का विषय बने हैं। उनके बैक टू बैक फ्लॉप प्रदर्शन ने उन्हें सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
KL Rahul

भारतीय क्रिकेट के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक केएल राहुल (KL Rahul) पिछले कई समय से अपनी फ़ॉर्म को लेकर चर्चाओं का विषय बने हैं। उनके बैक टू बैक फ्लॉप प्रदर्शन ने उन्हें सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर बड़ा फैसला लिया है। वहीं, अब टेस्ट क्रिकेट के बाद वनडे क्रिकेट से भी उनका पत्ता कटता नजर आ रहा है।

टेस्ट के बाद वनडे से भी KL Rahul की छुट्टी तय!

टेस्ट के बाद वनडे से भी KL Rahul की छुट्टी तय!

दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल के प्रदर्शन में हाल के दिनों में गिरावट देखने को मिली है। दिसंबर 2023 के बाद से उनके बल्ले से कोई भी शकत नहीं निकला है। वनडे और टेस्ट दोनों ही फॉर्मेट में वह फ्लॉप प्रदर्शन करते नजर आए हैं। बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी उनका बल्ला खामोश रहा था, जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें पुणे टेस्ट मैच से ड्रॉप करने का फैसला लिया। वहीं, अब वनडे क्रिकेट में भी उनकी जगह खतरे में पड़ गई है।

रिप्लेस कर सकता है 40 गेंदों में शतक जड़ने वाला बल्लेबाज 

रिप्लेस कर सकता है 40 गेंदों में शतक जड़ने वाला बल्लेबाज 

केएल राहुल के वनडे प्रदर्शन को देखा जाए तो उनके परफ़ोर्मेंस ग्राफ में काफी गिरावट आई है। वह पिछले साल खेले गए आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में बल्लेबाज के तौर पर छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे। इसके बावजूद उन्हें एकदिवसीय क्रिकेट खेलने का मौका मिला। हालांकि, इस दौरान भी उनका बल्ला खामोश रहा।

इस बीच 29 वर्षीय बल्लेबाज संजू सैमसन ने तूफ़ानी पारी खेल ने केएल राहुल की जगह के लिए दावेदारी ठोक दी है। हाल ही में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में 40 गेंदों पर शतक जड़कर ऐतिहासिक पारी खेली थी। इसी के साथ वह भारत के लिए सबसे तेज सेंचुरी जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। 

केएल राहुल की जगह के लिए पेश की दावेदारी

केएल राहुल की जगह के लिए पेश की दावेदारी

संजू सैमसन की इस पारी के बाद उन्हें सीमित ओवरों के क्रिकेट में टीम इंडिया का मुख्य खिलाड़ी माना जा रहा है। हालांकि, उन्हें टीम में जगह पक्की करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है। उन्होंने साल 2015 में डेब्यू किया था। लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी के कारण वह अक्सर टीम से अंदर-बाहर होते नजर आए। लेकिन अब केएल राहुल के फ्लॉप प्रदर्शन के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद सिलेक्टर्स संजू सैमसन को उनकी जगह दे सकते हैं। बता दें कि संजू सैमसन 16 वनडे मैच में 510 रन और 33 टी20 इंटरनेशनल मैच में 594 रन बना चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Team India को मिल गया है रवींद्र जडेजा से भी खतरनाक स्पिनर, बल्लेबाजों की हर कमजोर नस की है पहचान, पलक झपकते कर लेता है शिकार

यह भी पढ़ें: "सबका नंबर आता है", KL Rahul के बाहर होने पर पूर्व भारतीय ओपनर ने लिए मजे, वायरल हुआ बयान

kl rahul Sanju Samson IND vs NZ