एबी डिविलियर्स की बल्लेबाजी का आया तूफान, 28 गेंदों में शतक जड़कर काटा बवाल

Published - 11 Mar 2025, 09:47 AM

AB de Villiers

दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) को क्रिकेट को अलविदा कहे लंबा समय हो गया है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से वह संन्यास ले चुके हैं। लेकिन अभी भी उनके बल्ले की धार बिल्कुल भी कम नहीं हुई है। हाल ही में खेले गए एक लीजेंड्स लीग के एक मैच में एबी डिविलियर्स ने बल्ले से तबाही मचाते हुए गेंदबाजों को खूब के आंसू रुला दिया। छक्के-चौकों की झड़ी लगाते हुए उन्होंने फैंस की पुरानी यादें ताज़ा कर दीं। इस बीच वह (AB de Villiers) अपना शतक पूरा करने में भी सफल रहे।

एबी डिविलियर्स के बल्ले ने मचाई तबाही

AB de Villiers

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) क्रिकेट जगत के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में उन्होंने ऐसे कारनामे किए हैं कि किसी भी बल्लेबाज के लिए उनकी बराबरी करना बिल्कुल भी आसान नहीं है। संन्यास लेने के बाद भी उनका बल्ला खामोश नहीं हुआ है। हाल ही में खेले गए एक लीजेंड्स लीग के मैच में उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की क्लास लगा डाली। इस दौरान वह 28 गेंदों में अपना शतक पूरा करने में भी सफल रहें।

28 गेंदों में जड़ डाला शतक

रविवार को सीएसए लीग का मुकाबला खेला गया, जिसमें टाइटंस लीजेंड्स और बुल्स लीजेंड्स का आमना-सामना हुआ। इसमें टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए। इसके जवाब में बुल्स लीजेंड्स ने 14 ओवर में 125 रन बनाए, जिसके बाद बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा। टाइटंस की पारी के दौरान एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। उन्होंने अपनी सेंचुरी पूरी करने के लिए महज 28 गेंदों का इस्तेमाल किया। इसी के साथ उन्होंने लीजेंड्स क्रिकेट में इतिहास रच दिया है।

लीजेंड क्रिकेट रचा इतिहास

एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने 360 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 101 रन बनाए। इसी के साथ वह लीजेंड्स क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। बता दें कि उन्होंने अपनी इस पारी में सिर्फ दो ही डॉट गेंद खेली थी। जबकि 11 रन उन्होंने डबल और सिंगल हासिल करके बनाए। एबी डिविलियर्स के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 114 टेस्ट मैच में 8756 रन बनाए हैं। 228 वनडे मैच में उनकी नाम 9577 रन दर्ज हैं। 78 टी20 में वह 1672 रन बनाने में कामयाब हुए।

यह भी पढ़ें: आगामी वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया के हेड कोच का ऐलान, रोहित का आईडल बना HEAD COACH

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के साथ ही खत्म होगा इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का करियर, लिस्ट में रोहित-कोहली का नाम नहीं

Tagged:

South Africa team AB de Villiers