चैंपियंस ट्रॉफी के साथ ही खत्म होगा इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का करियर, लिस्ट में रोहित-कोहली का नाम नहीं
Published - 10 Mar 2025, 11:01 AM

Table of Contents
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सफर 15 दिनों के बाद समाप्त हो चुका है. फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के हराकर भारत नए विजेता के रूप में सामने आया है. इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद कई खिलाड़ियों के करियर पर भी ब्रैक लग सकता है. उन्हें अब इस प्रारूप में कभी चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. खराब फिटनेस र बढ़ती उम्र के चलते क्रिकेट संन्यास का ऐलान करना पड़ सकता है. आइए आपको बताते हैं उन प्लेयर्स के बारे में...
1. मोहम्मद शमी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/10/EEna8JSzZPyNnztaWqAp.jpg)
चैंपिंयस ट्रॉफी में मोहम्मद शमी की वापसी हुई. उन्होंने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लिए. लेकिन, दूसरे मैच पाकिस्तान के खिलाफ दोबारा दर्द में दिखे. उनके टखने में दर्द उठा. जिसकी वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. हालांकि इन तमाम दिक्कतों के बाद शमी आखिरकार ICC टूर्नामेंट में विनिंग टीम का हिस्सा बन गए हैं.
उन्होंने इससे पहले 10 आईसीसी इवेंट में हिस्सा लिया. लेकिन, कभी जीत नहीं सके. लेकिन, अच्छा हुआ कि वह संन्यास लेने से पहले चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा बने. क्योंकि, बढ़ती हुई और खराब फिटनेस उनका साथ नहीं दें रही है, ऐसे में भविष्य में उनके लिए टीम के दरवाजे बंद हो सकते है. जबकि युवा गेंदबाजों को चांस दिया जा सकता है.
2. केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन भी अपने करियर के आखिरी दौर में क्रिकेट खेल रहे हैं. वह 34 साल की उम्र में चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा बने. इस टूर्नामेंट से पहले खबरे सामने आई थी कि वह फाइनल मुकाबले के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. नहीं तो वह वर्क लोड मैनेज करते हुए वनडे से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. क्योंकि, स्टीव स्मिथ ने सेमीफाइनल मिली हार के बाद वनडे क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. ऐसे में खराफ फॉर्म और बढ़ती उम्र में अनचाही इंजरी के चलते केन विलियमस भी यह बड़ा फैसला ले सकते हैं.
3. मोहम्मद नबी
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम अफगानिस्तान के ऑल राउंडर मोहम्मद नबी का है. वह चैंपियंस ट्रॉफी में बल्ले से कुछ खास कमाल दिखा नहीं पाए. उन्होंने 11, 8, 40 रन ही बना सके. वहीं ऐसे में 40 वर्षीय नबी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. उनका रिकॉर्ड भी कोई खास नहीं रहा है. 3 टेस्ट खेले है जिनकी 6 पारियों में सिर्फ 33 रन बनाए हैं. वहीं 173 वनडे मैचों में 27 की खराब औसत से सिर्फ 3667 रन ही बना. वहीं टी20 में 132 मैच खेले हबैं. जिसमें 22 की साधारण औसत से सिर्फ 2237 रन बनाए हैं.
Tagged:
Mmohammed Shami indian cricket team Champions trophy 2025 bcci