"मुझे बहुत डर लग रहा था..." भारत के चैंपियन बनने के बाद केएल राहुल ने किया बड़ा खुलासा, वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल को किया याद

Published - 10 Mar 2025, 08:07 AM

KL Rahul

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 प्रदर्शन अच्छा रहा है। निचले क्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी कर उन्होंने टीम इंडिया को फाइनल में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। टीम प्रबंधन और क्रिकेट प्रशंसक उनके परफ़ोर्मेंस से बहुत प्रभावित हुए। भारत के मैच जीत जाने बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल को याद किया और कहा कि बैटिंग के दौरान वो काफी घबराए हुए थे।

केएल राहुल ने फाइनल में खेली तूफ़ानी पारी

KL Rahul

भारत के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल जीत जाने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए खुलासा किया कि वह अंत में बहुत घबराए हुए थे। उन्होंने बताया,

मुझे नहीं लगता कि मैं यह कैमरे पर कह सकता हूं लेकिन मैं अंत में काफी घबराया हुआ था। लेकिन हमारे पास अभी भी कुछ बल्लेबाज थे, मुझे विश्वास था कि हम जीत हासिल कर सकते हैं। इस तरह के बड़े मैच में खिलाड़ियों को संयम बनाने की जरूरत होती है, जिसके बारे में हम सभी जानते हैं। लेकिन यह आसान नहीं लेकिन इस बार जीत हासिल करने की खुशी है। मुझे लगता है कि मैंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5 में से 3 मैच में ऐसे समय में बल्लेबाजी की है जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी।

पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी न कर पाने की वजह से हैं निराश

बात को आगे बढ़ाते हुए केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा कि वह पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी नहीं कर पाने से काफी निराश हैं। उन्होंने दावा कि,

हालांकि, इसका अफसोस है कि मुझे पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। खेल में ऐसा प्रदर्शन करके मैं बहुत अच्छ महसूस कर रहा हूं और इस तरह के बड़े क्षण के लिए तैयार होने का अच्छा समय इस जीत को शब्दों में बयां करना मुश्किल है, लेकिन टीम में ख़ालिस हुनर है। जिस तरह हम सभी ने बचपन से क्रिकेट खेला है, पेशेवर क्रिकेटर बनने के बाद से ही दबाव का सामना किया है। BCCI ने सभी को तराशा है और हम खु़द को बेहतर बनाने के लिए लगातार ख़ुद को चुनौती देते रहे हैं।

ऐसा रहा केएल राहुल का प्रदर्शन

केएल राहुल (KL Rahul) के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने पांच मैच की चार पारियों में 140 रन बनाए। इस दौरान उनका 140 का अविश्वसनीय औसत रहा। वहीं, अगर नजर डाली जाए उनके फाइनल के प्रदर्शन की तो 33 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 34 रन बनाए, जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल है। उनकी पारी की बदौलत भारतीय टीम 49 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाने में सफल रही और 4 विकेट से खिताबी जीत हासिल की।

यह भी पढ़ें: Ind Vs NZ: 3 कारण क्यों टीम इंडिया हार सकती चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला, नंबर-2 सबसे बड़ा रीजन

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद बाहर हुए थे ये 2 खिलाड़ी, BCCI की गंदी राजनीति खा गई करियर

Tagged:

IND vs NZ Champions trophy 2025 kl rahul
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.