आगामी वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया के हेड कोच का ऐलान, रोहित का आईडल बना HEAD COACH
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी वर्ल्ड कप की तैयारियों में अभी से जुट गई है. उन्होंने विश्व कप से पहले नए हेड कोच का ऐलान कर दिया है. जिन्हें रोहित खुद अपना आईइल मानते हैं.
आगामी वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया के हेड कोच का ऐलान, रोहित का आईडल बना HEAD COACH Photograph: (Google Images)
टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है. फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के 4 विकेट से हराकर चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में सफल रहा. वहीं अगले साल टी20 विश्व कप खेला जाना है. उसके बाद साल 2027 में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होगा. लेकिन, उससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नए हेड कोच का ऐलान कर दिया. जिन्हें रोहित शर्मा खुद अपना आईडियल मानते हैं. आइए आपको बताते हैं उस दिग्गज के बारे में...
BCCI ने इस दिग्गज को चुना नया हेड कोच
BCCI ने इस दिग्गज को चुना नया हेड कोच Photograph: ( Google Image )
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी20 विश्व कप 2024 के बाद गौतम गंभीर को नए हेड कोच के रूप में चुना था जो साल 2027 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक टीम के साथ नजर आएंगे. वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच का ऐलान कर दिया है. पूर्व भारतीय खिलाड़ी अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) को महिला क्रिकेट टीम का हेड कोच चुना गया है. अब उनके कंधों पर टीम की बड़ी जिम्मेदारी होगी कि वह साल 2025 में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में भारत को चैपियन बनाए.
अमोल मजूमदार को भारतीय कप्तान मानते हैं अपना आईडियल
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नए हेड अमोल मजूमदार का रोहित शर्मा से काफी अच्छा रिश्ता रहा है. घरेलू क्रिकेट टीम में मुंबई टीम के कप्तान रहे हैं. उन्होंने रणजी मे मुंबई के मैच और ट्रॉफियां जिताई है. रोहित शर्मा उन्हें अपना आइडियल मानते हैं. क्योंकि, रोहित भी घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए काफी मैच खेले हैं. वहीं घरेलू क्रिकेट में इस दौरान दोनों के बीच अच्छे रिश्ते भी देखने को मिले.
साल 2025 में भारत में खेला जाएगा महिला विश्व कप
भारत में साल 2025 में महिला विश्व कप खेला जाना है. येआईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप महिला क्रिकेट विश्व कप का 13वां संस्करण होगा. ऐसे में भारतीय महिला टीम के हेड कोच अमोल मजूमदार की नजर इस बड़े टूर्नमेंट पर होगी. उनकी पूरी कोशिश होगी कि वह साल 2025 में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में होम कंडीशन का पूरा फायदा उठाए भारत को चैपियन बनाए.