टीम इंडिया का अगला मिशन एशिया कप 2025, 15 सदस्यीय स्क्वाड फाइनल, रोहित-कोहली-जडेजा बाहर
Published - 10 Mar 2025, 08:54 AM

Table of Contents
Team India: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. यह साल भारत के लिए खुशियां लेकर आया है. वहीं इस साल सितंबर में एशिया कप 2025 का भी आयोजन होना है. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत की अब इस बड़े टूर्नामेंट पर नजर होगी. रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एशिया कप के लिए ऐसे 15 खिलाड़ियों का पुल तैयार कर लिया है जो इस इवेंट में खेलते हुए नजर आ सकते है. जबकि स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा टीम इंडिया (Team India) में नजर नहीं आएंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद Team India की एशिया कप पर होगी नजर
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/10/VwwXujyaxshlruixZCoc.jpg)
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में इतिहास रच दिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस प्रारूप में तीसरी बार चैंपियन बनी है. इससे पहले भारत ने सौरभ गांगुली और महेंद्र सिंह की कप्तानी में यह करिश्मा किया था. वहीं इस बड़े टूर्नामेंट के बाद भारत को इस साल सिंतबर में एशिया कप खेलना है. जिस पर अभी से टीम इंडिया (Team India) ने अभी से अपना पूरा फोकस कर दिया. बीसीसीआई ने तैयारिया शुरू कर दी है. हेड कोच अपने अगेल मिशन में जुट गए हैं. भारत ने साल 2023 में द्रविड़ के नेतृत्व में एशिया कप का खिताब जीता था. ऐसे में गंभी के कंधों पर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी.
सूर्यकुमार यादव को मिल सकती है कप्तानी
साल 2026 में टी20 विश्व कप टी20 फॉर्मेंट में खेला जाना है. इसलिए एशिया कप भी इस प्रारूप में रखा गया है. जिसमें सूर्युकामार यादव को कप्तान चुना जा सकता है. रोहित के बाद वह इस प्रारूप में टीम इंडिया (Team India) को लीड कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है. बता दें कि यादव टी20 में 22 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं जिसमें 17 मुकाबलों में जीत मिली है.
रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा नहीं होंगे हिस्सा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफनी छाप छोड़ने वाले विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा इस साल खेले जाने वाले एशिया कप में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं होंगे. क्योंकि, यह तीनों खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. ऐसे मेंं रोहित की जगह कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव को देखा जा सकता है. जबकि विराट कोहली की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर ले सकते है. वहीं ऑल राउंडर जडेजा का किरदार वाशिंगटन सुंदक प्ले कर सकते हैं. अगर, उन्हें एशिया कप 2025 के लिए चुना जाता है तो.
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड:
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रियान पराग, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और वरूण चक्रवर्ती
Tagged:
Asia Cup 2025 indian cricket team Suryakumar Yadav bcci