New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/10/GraB4XhNCKIJvA3CQMv6.jpg)
अर्शदीप सिंह ने किया भांगड़ा, तो जडेजा ने गंभीर को उठाया, ड्रेसिंग रूम से लेकर मैदान तक भारत ने ऐसे मनाया जश्न Photograph: (Google Images)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
अर्शदीप सिंह ने किया भांगड़ा, तो जडेजा ने गंभीर को उठाया, ड्रेसिंग रूम से लेकर मैदान तक भारत ने ऐसे मनाया जश्न Photograph: (Google Images)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिला. रोहित जब तक खेल रहे थे तो एकतरफा मैच लग रहा था. लेकिन, उनके आउट होने के बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने कसी हुई बॉलिंग कर मैच को फंसा दिया था. भारत के नियमित अंतराल पर विकेट गिर रहे थे. अंत में बॉल कम और रन ज्यादा चाहिए थे. जिसके चलते ड्रेसिंग रूप में खिलाड़ी काफी टेंशन में नजर आए. टीम इंडिया के ऑफिशियली अकाउंट से वीडियो शेयर किया गया है.
जिसमें देखा जा सकता है. अक्षर पैड पहले हुए. शमी एक कोने में निराश खड़े है. जबकि कप्तान कुर्सी पर अगल बैठे हुए मैच देख रहे है. लेकिन, जैसे ही रविंद्र जडेजा के बैट से विनिंग रन निकलते हैं गम का माहौल खुशी में बदल जाता है. विराट कोहली मैदान पर दौड़े-दौड़े गए और केएल राहुल की पीठ थपथपाते हुए जीत की बधाई थी. वहीं अन्य खिलाड़ी भी काफी खुश नजर आए. इस दौरान खिलाड़ी एक दूसरे के साथ फोटो भी खींचवाते हुए दिखे.
आईसीसी के चैयरमेन जय शाह ने जैसे ही भारत कप्तान रोहित शर्मा को ट्रॉफी थमाई, ठीक पीछे खड़े साथी खिलाड़ियों की खुशी का कोई ठिकाना नही रहा. विराट कोहली और रोहित ने ट्रॉफी को हवा में लिफ्ट करते हुए जमकर अपनी खुशी का इजहार किया. हार्दिक पांड्या ने टी20 विश्व कप में अपने आइकॉनिंक पोज को दोबारा दोराया और ट्रॉफी के फोटो खींचाई, जिसके सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया. वहीं रविंद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने डांस कर साल 2013 की यादें ताजा कर दी. उस समय विराट कोहली ने जमकर डांस किया था.
ट्रॉफी जीतने के बाद जैसे खिलाड़ी खिलाड़ी और कोचिंग स्टॉप होटल में पहुंचा तो उनका ढोल-नागाड़ों और फूलों की वर्षा से जोरदार स्वागत किया गया. कप्तान रोहित शर्मा ने जीत की खुशी में केक काटा और सबको जीत की बधाई पेश की. वहीं इस दौरान अर्शदीप सिंह अपने रंग में दिखे. पंजाबी परिवार से आते हैं तो भांगड़ा निकल ही जाता है. उन्होंने ढोल की ताल पर डास किया
यहां देखें वीडियो
🏆 𝗙𝗿𝗼𝗺 𝗻𝗲𝗿𝘃𝗲-𝘄𝗿𝗮𝗰𝗸𝗶𝗻𝗴 𝗺𝗼𝗺𝗲𝗻𝘁𝘀 𝘁𝗼 𝘂𝗹𝘁𝗶𝗺𝗮𝘁𝗲 𝗴𝗹𝗼𝗿𝘆! ❤️🔥
— Indian Cricket Team (@incricketteam) March 10, 2025
Inside the dressing room of #TeamIndia, onto the field, and into the wild celebrations—we bring you every moment! 🎉🇮🇳
WATCH it all unfold! 🎥🔽#INDvsNZ | #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/6WYIXBMazb