आकाश चोपड़ा ने चुनी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की आल टाइम प्लेइंग इलेवन, डेल स्टेन को जगह नहीं
Published - 26 May 2020, 10:22 AM

Table of Contents
विश्व इस समय कोरोना वायरस से जूझ रहा है. जिससे लाखों लोगों बीमार हुए हैं और लगभग 3 लाख लोग से ऊपर अपनी जान गँवा चुके हैं. इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की आल टाइम प्लेइंग इलेवन चुनी है. जिसमें डेल स्टेन को जगह नहीं दी है.
आकाश चोपड़ा ने चुनी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन
भारत में कोरोना वायरस का डर फैला हुआ है. इसका प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक 1.45 लाख लोग इसके चपेट में आ चुके हैं. जिसमें से 60.49 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि 4.16 हजार लोगो ने अपनी जान गँवा दी है. जिसके कारण इस समय देश भर में 31 मई तक लॉकडाउन लगा हुआ है. जिसके कारण सभी सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रहे हैं.
पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अब चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की आल टाइम प्लेइंग इलेवन चुनी है. सलामी बल्लेबाज के रूप में क्रिस गेल को उन्होंने अपनी टीम में जगह दी है. जिन्होंने अपार सफलता हासिल की है. दूसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में कप्तान विराट कोहली को जगह दी है. जबकि तीसरे नंबर पर केएल राहुल को जगह दी है. जिन्हें विकेटकीपर भी अपना चुना है.
मध्यक्रम में इन दिग्गजों को आकाश चोपड़ा ने दी जगह
दिग्गज कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने नंबर 4 पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में एबी डिविलियर्स को चुना है. जो लंबे समय से इस टीम का हिस्सा रहे हैं. जबकि 5वें नंबर के लिए रोस टेलर को जगह दिया है. जबकि नंबर 6 पर आकाश चोपड़ा ने रोबिन उथप्पा को टीम में जगह दिया है.
बल्लेबाजी में ये टीम बहुत ज्यादा मजबूत नजर भी आ रही है. जबकि नंबर 7 पर इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क मौजूद हैं. जो अंत में बड़े हिट भी लगा सकती है. स्पिनर के रूप में अनिल कुंबले को भी इस आल टाइम प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. जिन्होंने आईपीएल में अच्छी सफलता हासिल की है.
गेंदबाजी में भी नजर आ रहे हैं दिग्गज
टीम में दूसरे स्पिनर के रूप में आईपीएल के खोज रहे युजवेंद्र चहल का नाम शामिल है. जिन्होंने बैंगलोर के लिए बहुत सफलता हासिल किया है. अन्य तेज गेंदबाज के रूप में दिग्गज ज़हीर खान और आर विनय कुमार को आकाश चोपड़ा ने जगह दिया है. ये टीम बहुत मजबूत नजर आ रही है.
यहाँ देखें आकाश चोपड़ा के द्वारा चुनी गयी आल टाइम आरसीबी टीम
क्रिस गेल, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), एबी डिविलियर्स, रोस टेलर, रोबिन उथप्पा, मिचेल स्टार्क, अनिल कुंबले, युजवेंद्र चहल, आर विनय कुमार, ज़हीर खान.