6,6,6,6,6,6..... 7 चौके 15 छक्के, 309 का स्ट्राइक रेट, प्रीति जिंटा के मुंहबोले भाई ने रिकॉर्डतोड़ पारी खेल हिलाई दुनिया
Published - 07 Oct 2025, 04:42 PM | Updated - 07 Oct 2025, 04:44 PM

Table of Contents
Preity Zinta: T20 क्रिकेट लगातार आगे बढ़ रहा है। T20 क्रिकेट में बल्लेबाज बड़ी-बड़ी पारियां खेल रहे हैं। कई बार तो ऐसा होता है की कोई बल्लेबाज बेहद कम गेंद में सैकड़ा भी जड़ देता है और रनों का अंबार लगा देता है।
कुछ ऐसा ही एक मुकाबले में हुआ है जहां पर प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के मुंह बोले भाई ने चौके छक्कों की बारिश कर दी है और रनों का अंबार लगा दिया है। आखिर कौन है वह खिलाड़ी किसने यह कारनामा किया है आपको विस्तार से बताते हैं।
Preity Zinta के मुंहबोले भाई ने खेली ताबड़तोड़ पारी
जिम्बाब्वे बनाम गांबिया की टीम के बीच खेले जा रहे एक मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी सिकंदर रजा ने कमाल कर दिया है। सिकंदर रजा ने इस मुकाबले में सिर्फ 43 गेंद में 7 चौके और 15 छक्कों की बदौलत 133 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली है। सिकंदर रजा ने इस मुकाबले में सिर्फ 33 गेंद में शानदार शतक जड़ा।
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के मुंहबोले भाई सिकंदर रजा आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम के लिए खेले हैं। उन्होंने गांबिया की टीम के खिलाफ खेलते हुए इतिहास रच दिया है। इस मुकाबले में उनकी बल्लेबाजी को देखकर हर कोई हैरान नजर आया। रजा ने मैदान के चारों ओर बड़े-बड़े शानदार शॉर्ट्स खेले।
सिकंदर रजा ने तोड़ा कोहली का यह रिकॉर्ड
जिम्बाब्वे बनाम गांबिया की टीम के बीच खेले गए इस मुकाबले में प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के मुंहबोले भाई सिकंदर रजा ने भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के एक रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। अपनी इस शतकीय पारी के दौरान सिकंदर रजा ने कोहली के द्वारा T20 फॉर्मेट में जीते गए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड को पीछे छोड़ दिया है। रजा अब उनसे आगे निकल गए हैं।
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली जो कि अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दो फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं उनके नाम T20 फॉर्मेट में 16 प्लेयर ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। लेकिन अब सिकंदर रामजा उनसे आगे निकल गए हैं। उनके नाम 17 प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: NEP-W vs MAL-W 5th T20 Preview in Hindi: किसके नाम होगी सीरीज़? देखें पिच, मौसम और संभावित XI
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
दरअसल, हम जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं यह मुकाबला 23 अक्टूबर 2024 को खेला गया था। इस मुकाबले में जिम्बाब्वे और गांबिया की टीमें आमने-सामने थी। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में चार विकेट के नुकसान पर 344 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था।
जिम्बाब्वे की ओर से इस मुकाबले में प्रीति जिंटा के (Preity Zinta) के मुंहबोले भाई सिकंदर रजा ने 43 गेंद में 309.30 के स्ट्राइक रेट से 133 रनों की शानदार पारी खेली थी. जिसमें 7 चौके और 15 छक्के शामिल थे। उनके अलावा इस मुकाबले में ब्रायन बेनेट ने 26 गेंद में 50,मरुमानी ने 19 गेंद में 62 रनों की पारी खेली थी। क्लाइव मदांडे ने 17 गेंद में 53 रन बनाए थे और T20 क्रिकेट का रिकॉर्ड तोड़ स्कोर जिम्बाब्वे ने बनाया था।
345 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाम्बिया की टीम इस मुकाबले में सिर्फ 54 रनों के भीतर ऑल आउट हो गई थी। जिम्बाब्वे की ओर से इस मुकाबले में रिचर्ड नगारवा, ब्रेंडन मवूता ने तीन-तीन सफलता हासिल की थी। गांबिया की टीम के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे।