भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। 50 ओवर के क्रिकेट में उनका बल्ला जमकर गरजा है। इस बीच उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की अपनी करियर की सबसे यादगार पारी खेली।वहीं, अब श्रीलंका क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज चरिथ असलंका (Charith Asalanka) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अंदाज में बल्लेबाजी कर वनडे क्रिकेट में तहलका मचा दिया है। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने रनों का अंबार लगाया और दर्शकों को प्रभावित किया।
चरिथ असलंका के बल्ले ने काटा बवाल
श्रीलंका क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज चरिथ असलंका (Charith Asalanka) का एकदिसवीय क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है। 42.45 की औसत से बल्लेबाजी कर वह 2100 से भी ज्यादा रन बना चुके हैं। इस बीच उन्होंने एक मैच में दोहरी शतकीय पारी खेलकर क्रिकेट प्रशंसकों को भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की याद दिला दी। दरअसल, अक्टूबर में श्रीलंका नेशनल सुपर लीग लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, जिसमें चरिथ असलंका कोलंबो टीम का हिस्सा थे। 6 अक्टूबर को दांबुला में खेले गए फाइनल मैच में उनका सामना जाफना से हुआ।
गेंदबाजों की कुटाई कर लगाया रनों का अंबार
टॉस जीतकर कोलंबो ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद टीम ने 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 413 स्कोरबोर्ड पर लगाए। इसमें अहम योगदान कप्तान चरिथ असलंका और सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो का रहा। इन दोनों की तूफ़ानी पारी के बूते टीम यह स्कोर हासिल कर पाई।
हालांकि, इस बीच चरिथ असलंका के बल्ले ने बवाल मचा दिया। गेंदबाजों की कुटाई कर रनों का अंबार लगा दिया। छक्के-चौकों की झड़ी लगाकर उन्होंने दोहरी शतकीय पारी खेली। चरिथ असलंका ने 12 चौकों और 16 छक्कों में 206 रन बनाए। उनकी इस पारी ने फैंस को फिर से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वनडे में खेली गई डबल सेंचुरी की याद ताजा कर दी हैं।
टीम को दिलाई जीत
चरिथ असलंका के अलावा अविष्का फर्नांडो ने शतकीय पारी खेली और 113 गेंदों में 126 रन बनाए। जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई जाफना टीम की पारी 47.1 ओवर में 321 रन पर ही सिमट गई। इस दौरान रॉन चंद्रगुप्ता ने 56 रन, लाहिरू मदुशंका ने 104 रन और मोहम्मद शमाज ने 49 रन का योगदान दिया। कोलंबो ने 92 रन से खिताबी मुकाबले पर कब्जा किया। कोलंबो की ओर से दिलम सुदिरा ने तीन विकेट झटकी। नुवान तुशारा, दसुन शंका और चरिथ असलंका के हाथ 2-2 विकेट लगी।