6,6,6,6,6,6,6.... 11 चौके, 12 छक्के, Riyan Parag ने रणजी में मचाई तबाही, 87 गेंद पर खेली 155 रन की तूफानी पारी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में चांस नहीं मिला. लेकिन, रियान पराग (Riyan Parag) ने में रणजी में छत्तीसगढ़ के खिलाफ 155 रनों की तूफानी पारी खेली...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
6,6,6,6,6,6,6.... 11 चौके, 12 छक्के, Riyan Parag ने रणजी में मचाई तबाही, 87 गेंद पर खेली 155 रन की तूफानी पारी

6,6,6,6,6,6,6.... 11 चौके, 12 छक्के, Riyan Parag ने रणजी में मचाई तबाही, 87 गेंद पर खेली 155 रन की तूफानी पारी

भारतीय युवा खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) को इस साल टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने इस साल जूलाई में जिम्बाब्वे के लिए पहला टी20 मैच खेला. जबकि श्रीलंका के खिलाफ अगस्त में एकदिवसीय क्रिकेट में पर्दापण करने का मौका मिला. हालांकि,साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में चांस नहीं मिला. लेकिन, रियान पराग ने रणजी में छत्तीसगढ़ के खिलाफ 155 रनों की तूफानी पारी खेल सभी का ध्यान अपनी तरफ खींल लिया.

रणजी में Riyan Parag का जमकर गरजा बल्ला 

रणजी में Riyan Parag का जमकर गरजा बल्ला 

रियान पराग (Riyan Parag) टीम इंडिया के उबरते युवा खिलाड़ियों में एक हैं. जिन्हें भारत का भविष्य माना जा रहा है. आईपीएल में धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर इस साल टीम इंडिया में डेब्यू करने में सफल रहे है. हालांकि, साउथ अफ्रीका दौरे पर खेली गई 4 मैचों की टी20 सीरीज में सिलेक्शन नहीं हुआ.

इस बीच रियान पराग की रणजी रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेली गई धामकेदारी पारी सुर्खियों में आ गई है. बता दें कि इस साल 5 जनवरी को रणजी ट्रॉफी में असम और छत्तीसगढ़ का आमना सामना हुआ. जिसमें असम की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे रियान पराग का जलवा देखने को मिला. उन्होंने

छत्तीसगढ़ के खिलाफ बनाए 155 रन

रियान पराग (Riyan Parag) एक प्रतिभावा खिलाड़ी है. छोटी सी उम्र में बड़ी-बड़ी पारी खेलने का माद्दा रखते हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 3 शतक लगाने का करिश्मा कर चुके हैं. जिसमें 1 शतक अस साल रणजी में छत्तीसगढ़ के  खिलाफ आया था. इस मुकाबले में रियान ने अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेलते हुए 11 चौके, 12 छक्के की मदद से 87 गेंदों पर 155 रन ठोक दिए, हालांकि, पराग अपना दोहरा शतक पूरा किए बिना हुई आउट हो गए. 

रियान पराग को टेस्ट टीम में मिल सकती है जगह 

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. इस सीरीज में नीतीश कुमार रेड्डी को चुना गया है. जबकि माना जा रहा था रियान पराग (Riyan Parag) को बॉर्डर गावस्कर में चांस मिल सकता है. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. वहीं टीम इंडिया को अफगानिस्तान के साथ 2 टेस्ट मैट खेलना है. जिस में चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों को चांस दें सकते हैं. इस टेस्ट सीरीज में रियान पराग को भारत की सफेद जर्सी में खेलते हुए देखा जा सकता है.

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6..... Venkatesh Iyer ने मचाया कोहराम, घरेलू ODI में 198 रन की तूफानी पारी खेल चयनकर्ताओं को दिया मुंहतोड़ जवाब

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा समेत ये 3 दिग्गज खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर के बाद कर रहे संन्यास का ऐलान, विराट का नाम लिस्ट में शामिल नहीं

assam cricket team Ranji trophy Riyan Parag