6,6,6,6,6,6..... Venkatesh Iyer ने मचाया कोहराम, घरेलू ODI में 198 रन की तूफानी पारी खेल चयनकर्ताओं को दिया मुंहतोड़ जवाब

Published - 19 Nov 2024, 07:57 AM

Venkatesh Iyer created a stir his stormy innings of 198 runs in the home ODI gave an answer to the s...

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) एक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में एक हैं. उन्होंने आईपीएल में अपनी बॉलिंग और बैटिंग के काफी प्रभावित किया है. गौतम गंभीर के राज में आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद केकेआर के खिलाड़ियों को टीम इंडिया में वापसी हुई है.

जिसमें वरुण चक्रवर्ती, नीतीशा राणा, रिंकू सिंह जैसे तमाम खिलाड़ी है. लेकिन, ये होनहार ऑल राउंडर टीम में वापसी के लिए दर-ब-दर की ठोकरे खा रहा है. लेकिन, उनकी विजय हजारे की 198 की रनों की पारी को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है जो उन्होंने पंजाब के खेली.

Venkatesh Iyer ने खेली 198 रनों की तूफानी पारी

 Venkatesh Iyer ने खेली 198 रनों की तूफानी पारी

टीम इंडिया बदलाव के दौर से गुजर रही है. कई टैलेंटेड खिलाड़ियों टीम इंडिया से छुट्टी कर दी गई है. जिसमें वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) का भी नाम शामिल है. लेकिन, वह आईपीएल से लेकर घरेलू क्रिकेट क्रिकेट में अपना जलवा दिखा रहे हैं. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने साल 2021 में खूब सुर्खिया बटोरी थी. उन्होंने विजय हजारे में पंजाब के खिलाफ बल्ले से कहर बरपाया था. उनके बल्ले से 146 गेंदों में 198 रनों की पारी देखने को मिली थी. इस दौरान अय्यर ने 20 चौके और 7 छक्के भी लगाए थे.

Venkatesh Iyer

अय्यर की पारी के दम पर MP ने 105 रनों से जीता था मैच

घरेलू क्रिकेट में वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) मध्य प्रदेश के लिए क्रिकेट खेलते हैं. विजय हजारे में उनके द्वारा खेली गई 198 रनों की पारी के दम पर MP ने इस मैच में पंजाब को 105 रनों के बड़े अंतर शिकस्त दी थी. बता दें कि मध्य प्रदेश ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 50 ओवर्स में 402 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इस लक्ष्य के जवाब में पंजाब की टीम 297 रनों पर ही सिमेट गई.

वेंकटेश अय्यर को 2 साल से टीम इंडिया में नहीं मिला मौका

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) भारत (Team India) के लिए साल 2022 में वनडे में डेब्यू किया. इस साल ही उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे खेला. इस दौरान अय्यर ने सिर्फ 2 मैच खेले और 22 रन बनाए और कोई विकेट नहीं ले सके. जबकि टी20 में साल 2021 में पहली भारत के लिए मैच खेला था. इस फॉर्मेट में 9 मैच खेले और 133 रन बनाए और 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

यह बी पढ़े: Bhuvneshwar Kumar को बनाया गया कप्तान, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले खुद बोर्ड ने बड़ा ऐलान कर चौंकाया

Tagged:

Indian Criceket Team Venkatesh iyer Vijay Hazare Trophy
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.