Bhuvneshwar Kumar को बनाया गया कप्तान, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले खुद बोर्ड ने बड़ा ऐलान कर चौंकाया

Bhuvneshwar Kumar: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले बड़े टूर्नामेंट के लिए इस टीम का कप्तान बनाया गया है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
bhuvi

Bhuvneshwar Kumar भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को मैदान पर वापसी करते देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित है। भुवी ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उसके बाद से ही वह टीम इंडिया (Team India) से बाहर है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के लिए भी चयनकर्ताओं ने उनके नाम पर कोई दिलसस्पी नहीं दिखाई। लेकिन अब भुनवेश्वर कुमार से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजीटी से पहले इस स्टार पेसर को बीसीसीई (BCCI) ने कप्तानी सौंप दी है।

यह भी पढ़ेंः 6,6,6,6,66,... दारू पीकर इस अफ्रीकी बल्लेबाज ने मचाया उधम, गेंदबाजों को मार-मारकर ठोक डाले ODI में 175 रन, जड़े 21 चौके-7 छक्के

Bhuvneshwar Kumar को बनाया गया इस टीम कप्तान

bhuvi

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज पेसर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में उत्तर प्रदेश की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। उन्हें आखिरी बार यूपी टी20 लीग में खेलते हुए देखा गया था लेकिन अब इस टूर्नामेंट के साथ भुवी वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। भुवी की कप्तानी में और भी स्टार खिलाड़ी एक्शन में नजर आएंगे। माधव कौशिक को उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिली है।  रिंकू सिंह, प्रियम गर्ग, पीयूष चावला, यश दयाल, शिवम मावी, मोहसिन खान और नीतीश राणा भी टीम में हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद ने किया था रिलीज

आईपीएल फ्रेंचाईजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले रिलीज कर दिया था। भुवी करीब 11 सालों से इस टीम के साथ थे। पिछले सीजन में भुवी ने 11 विकेट चटकाए थे। वह अब तक 176 IPL मैचो में 181 विकेट ले चुके हैं। आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन में भुवनेश्वर कुमार पर भी लगभग सभी फ्रेंचाईजी नजरें लगाकर बैठेंगी।

सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए यूपी का स्क्वाड

भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), माधव कौशिक (उपकप्तान), करन शर्मा, रिंकू सिंह, नितीश राणा, समीर रिजवी, स्वास्तिक चिकारा, प्रियम गर्ग, आर्यन जुयाल, आदित्य शर्मा, पीयूष चावला, विपराज निगम, कार्तिकेय जायसवाल, शिवम शर्मा, यश दयाल, मोहसिन खान, आकिब खान, शिवम मावी, विनीत पंवार।

यह भी पढ़ेंः RCB ने IPL 2025 नीलामी से पहले मुंबई को दिया 440 वोल्ट का झटका, 2 बार चैंपियन बनाने वाले इस दिग्गज को अपनी टीम में किया शामिल

bhuvneshwar kumar