रोहित शर्मा समेत ये 3 दिग्गज खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर के बाद कर रहे संन्यास का ऐलान, विराट का नाम लिस्ट में शामिल नहीं
Published - 19 Nov 2024, 09:09 AM

इन खिलाड़ियों का बॉर्डर-गावस्कर पर टिका है करियर
भारत को न्यूजीलैंड से अपने घर में 3-0 से व्हाइट वॉश होना पड़ा था. भारत की अपने घर में यह 24 सालों में सबसे बुरी हार थी. इसे पहले सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में भारत के क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. वहीं टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. जिस पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई की टीम इंडिया विदेश में कंगारू के गढ़ में कैसा प्रदर्शन करती है.
वहीं इस सीरीज पर कई भारत भारतीय सीनियर खिलाड़ियों का करियर टिका है. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और स्टार ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा. अगर, पिछले कई दौरे पर फ्लॉप रहने के बाद अपना बेस्ट नहीं दें पाते हैं तो लाल बॉल क्रिकेट को अलविदा कर सकते हैं.
Rohit Shamra समेत ये 3 दिग्गज खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास
इंग्लैंड में अगले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. पिछले साल टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में चैंपियन बनने से चूक गई थी और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह से हार का मुंह देखना पड़ा. लेकन, इस बार WTC 2025 के फाइनल में पहुंचने के लाले पड़ गए हैं. अगर, भारत को फाइनल का टिकट पाना है तो ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में 4-1 से हराना होगा. नहीं तो भारतीय टीम का इंग्लैंड में खेलने का सपना टूट सकता है.
अगर, ऐसा होता है तो अपने करियर के आखिरी दौर से गुजर रहे रोहित शर्मा, आर अश्विन, और रवींद्र जडेजा टेस्ट प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट की माने तो ऑस्ट्रेलिया से सीरीज में हार के बाद इस तरह की खबरें सामने आ सकती हैं. वहीं अगर भारत WTC फाइनल में जैसे तैसे पहुंच जाती है तो यह टेस्ट तीनों दिग्गज खिलाड़ियों का आखिरी टेस्ट मैच साबित हो सकता है.
Tagged:
Virat Kohli Rohit Sharma team india border gavaskar trohpy ind vs aus