6,6,6,6,6,6... IPL 2025 से पहले चमकी मुंबई इंडियंस की किस्मत, T20 में तिलक वर्मा ने खेली 151 रन की विस्फोटक पारी

Published - 16 Mar 2025, 08:38 AM

Tilak Varma 151 Runs

Tilak Varma: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च को गत विजेता केकेआर और आरसीबी के बीच तूफानी मुकाबले से होगी, तो रविवार (23 मार्च) को मुंबई इंडियंस की भिड़ंत चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स से होगी। दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में खिताब जीतने की मजबूत दावेदार मानी जा रही है, तो वहीं, आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस के तूफानी बल्लेबाज तिलक वर्मा भी फॉर्म में लौट आए हैं। इस युवा बल्लेबाज ने टी20 में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 151 रन की धांसू पारी खेल डाली।

तिलक ने खेली 151 रन की पारी
Tilak Varma 151

भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) के बल्ले से यह पारी 23 नवंबर 2024 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में देखने को मिली थी। वह इस घरेलू टूर्नामेंट में हैदराबाद का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, तो उनके बल्ले से यह 151 रन की पारी मेघालय के खिलाफ आई थी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही और उनका पहला विकेट महज 1 रन पर गिर गया था। इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने पहली गेंद से ही कोहराम मचाना शुरू कर दिया और मेघालय के गेंदबाजों को जमकर धोया। इस मैच में तिलक (Tilak Varma) ने कुल 67 गेंदों का सामना किया, जिसमें 151 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के भी निकले थे।

179 रन से जीता मैच

तिलक वर्मा (Tilak Varma) की धमाकेदार पारी की बदौलत हैदराबाद की टीम पहली पारी में 4 विकेट खोकर 248 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहती है, जिसके जवाब में मेघालय की पारी सिर्फ 69 रन पर ढेर हो जाती है। इस मैच को हैदराबाद ने 179 रन के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया था, तो तिलक वर्मा को उनके धुआंधार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था। बता दें कि यह तिलक वर्मा (Tilak Varma) के टी20 करियर का बैक टू बैक तीसरा शतक था। इससे पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और चौथे टी20आई मैच में शतक ठोका था और उसके बाद सीधा मेघालय के खिलाफ शतक ठोक दिया। इसके बाद वह टी20 में शतकों की हैट्रिक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं।

ये भी पढ़ें- IPL 2025 में इस वजह से कहर मचाने वाले हैं केएल राहुल, दोबारा लौट कर आएगा 7 साल पुराना फॉर्म

ये भी पढ़ें- अफ़ग़ानिस्तान को फिसड्डी समझकर चुनी गई भारत की C टीम, प्रभसिमरन सिंह और ध्रुव जुरेल समेत 5 IPL सितारों को मौका

Tagged:

Tilak Varma Mumbai Indians IPL 2025
CA Hindi Author

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर