6,6,6,6,6,6....ईशान किशन के बल्ले ने काटा बवाल, 22 गेंदों पर शकत जड़ मचाई सनसनी

भारतीय युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम इंडिया से बाहर हुए एक साल हो गए हैं। पिछले साल दिसंबर में उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। इसके बाद से ही भारतीय चयनकर्ता उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ishan kishan  (3)

भारतीय युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम इंडिया से बाहर हुए एक साल हो गए हैं। पिछले साल दिसंबर में उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। इसके बाद से ही भारतीय चयनकर्ता उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। अब घरेलू क्रिकेट में लगातार दमदार बल्लेबाजी करके उन्होंने वापसी का दावा पेश कर दिया है। इस बीच विजय हज़ारे ट्रॉफी के एक मैच में 22 गेदो में शतक जड़ ईशान किशन (Ishan Kishan) ने सनसनी मचा दी है। 

ईशान किशन के बल्ले ने उगली आग 

Ishan Kishan (1)

21 दिसंबर से शुरू हुए विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय बल्लेबाज अपना जलवा बिखेर रहे हैं। अभिषेक पोरेल, अनुज रावत, अनमोलप्रीत सिंह की विस्फोटक बल्लेबाजी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस बीच ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 22 गेंदों में शतक जड़ सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। 23 दिसंबर को जयपुर के डॉ सोनी स्टेडियम में झारखंड का मणिपुर से सामना हुआ। टॉस जीतकर बिश्वोरजित ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जिसके बाद मणिपुर ने 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 254 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया।  

22 गेंदों में जड़ा शतक 

जवाबी पारी में झारखंड ने 28.3 ओवर में 255 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर 8 विकेट से मैच अपने पर कब्जा कर लिया। कप्तान ईशान किशन (Ishan Kishan) की विस्फोटक पारी की मदद से टीम जीत दर्ज करने में सफल रही। मणिपुर के गेंदबाजों की कुटाई करते उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी खेली और रनों का अंबार लगा दिया। 171.79 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर उन्होंने 78 गेंदों में 134 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 100 रन छक्के-चौकों के दम पर बनाए। उनके बल्ले से 16 चौके और छह छक्के निकले। इस तरह ईशान किशन ने सौ रन जोड़े। 

Ishan Kishan

नई टीम के लिए खेलेंगे ईशान किशन 

आईपीएल 2024 के बाद मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन (Ishan Kishan) को रिलीज कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया। नवंबर में साउदी अरब में आयोजित हुई नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपए देकर उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया। करीब सात साल बाद वह आईपीएल में किसी दूसरी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते नजर आएंगे। मुंबई इंडियंस से पहले ईशान किशन ने दो सीजन तक गुजरात लायंस का प्रतिनिधित्व किया था। आईपीएल के 105 मुकाबलों की 99 पारियों में उन्होंने 16 अर्धशतक की मदद से 2644 रन बनाए हैं। 

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा और अगरकर से पंगा लेकर इस दिग्गज ने कर दी बड़ी गलती, संन्यास लेने की उम्र में फेयरवेल मैच खेलना भी मुश्किल

यह भी पढ़ें: प्रीति जिंटा ने अचानक किया PBKS के कप्तान और उपकप्तान के नाम का ऐलान!, ग्लेन मैक्सवेल को बड़ी जिम्मेदारी देकर चौंकाया

Jharkhand team ISHAN KISHAN Vijay Hazare Trophy