Rohit Sharma: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है. इस सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया. जिसके बाद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की मंशा पर सवाल खड़े किए गए. हालांकि टीम का सिलेक्शन कप्तान और हेड कोच की देखदेख में किया जाता है. कंडीशन के हिसाब से कप्तान और हेड जिसकी खिलाड़ी के नाम का प्रस्ताव चयन समिति के सामने रखते हैं उन्हें अक्सर स्क्वाड में शामिल कर लिया जाता है.
लेकिन, एक खिलाड़ी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और चयनकर्ता अजीत अगरकर से पंगा लेकर बड़ी गलती कर दी जिसकी वजह से BGT से हाथ धोना पड़ गया. इतना ही नहीं अब तो संन्यास से पहले फेयरवेल मैच खेलना भी मुश्किल लग रहा है.
क्या Rohit Sharma ने इस खिलाड़ी का काटा पत्ता?
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी मे ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है. पर्थ टेस्ट जीतने के बाद भारत हिटमैन की कप्तानी में एडिलेट टेस्ट में 10 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली में बेहतर प्रदर्शन कर रहे सीनियर खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया बुलाया जा सकता है. इस लिस्ट में स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का नाम सबसे आगे चल रहा था.
क्योंकि, वह पुरानी लय में नजर आए. शमी के पूरी तरह फिट होने के बाद उन्हें BGT के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय कप्तान और मुख्य चयनकर्ता अगरकर ने उनका पत्ता काट दिया है क्योंकि, दोनों खिलाड़ियों की बीच रिश्ते अच्छे नहीं और अंदरूनी कलह की खबरें भी सामने आई थी.
रोहित शर्मा-अगरकर से मोहम्मद शमी के बीच अंदरूनी कलह की हैं खबरें
भारतीय फैंस लंबे समय से मोहम्मद शमी की वापसी का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि, वह वनडे विश्व कप में 24 विकेट चटकाने के बाद इंजरी के कारण बाहर हो गए. लेकिन, अब वह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. उनकी मैदान पर वापसी हो चुकी है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जबरदस्त बॉलिंग की. लेकिन, उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी वापसी का इंतजार है. उनके घुटने में सूजन की समस्या बताई जा रही है.
लेकिन, इस बीच दैनिक जागरण ने शमी की वापसी में हो रही देरी लेकर अपनी रिपोर्ट में बताया कि शमी और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच अंदरूनी कलह है. दोनों खिलाड़ियों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, शायद यही कारण है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर कर दिया गया है. इतना ही नहीं सूत्रों की माने तो रोहित ने शमी की फिटनेस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में डाउट बताया था जबकि दिग्गज गेंदबाज खुद को फिट बता चुके हैं दोनों के बीच यही बात को लेकर असहमति की वजह से कलह चल रही है.
रोहित ने शमी को लेकर दिया था ये बड़ा बयान
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर एक सवाल पूछा गया था कि उनका टीम में कम बैक कम होगा. उस पर भारतीय कप्तान का जवाब यह था कि उनके लिए टीम के दरवाजे खुले हुए हैं. टीम प्रबंधन के लोग उनके ऊपर नजर बनाए हुए हैं. जैसे ही वह फिट पाए जाते तो टीम के साथ जुड़ सकते हैं. उन्होंने आगे कहा था कि हम शमी पर कोई दबाब नहीं डालना चाहते हैं. जल्दबाजी करना उनके करियर को जोखिम में डाल सकता है.100 फिसद फिट होने के बाद फैसला लिया जाएगा.