भारतीय युवा ऑलराउंडर रियान पराग (Riyan Parag) ने बीते कुछ समय में अपने बल्लेबाजी के जोर से फैंस के दिलों में जगह बनाई है। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन कर वह टीम इंडिया में एंट्री करने में कामयाब रहे। रणजी ट्रॉफी, विजय हज़ारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उनका बल्ला जमकर गरजा है। इस बीच रियान पराग (Riyan Parag) ने जम्मू कश्मीर के साथ खेले गए घरेलू टूर्नामेंट के एक मैच में 24 गेंदों पर 120 रन जड़कर बवाल काटा।
रियान पराग ने खेली तूफ़ानी पारी
साल 2022 में 28 नवंबर को विजय हजारे का तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया। अहमदाबाद के गुजरात कॉलेज ग्राउंड में असम और जम्मू कश्मीर के बीच भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर असम के कप्तान कुणाल साइकिया ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए जम्मू-कश्मीर को न्योता दिया, जिसके टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 351 रन का टारगेट सेट किया। शुभमन खजूरिया (120) और हेनन नजीर (124) के शतक के बूते टीम ने यह स्कोर हासिल किया। इस दौरान फ़ाज़िल राशिद ने 46 गेंदों में 53 रन बनाए। इसके बाद तो रियान पराग (Riyan Parag) ने बवाल काट दिया।
24 गेंद पर बनाए 120 रन
जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए असम की टीम ने 46.1 ओवर में स्कोरबोर्ड पर 354 रन लगा दिए। इस दौरान युवा बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) का बल्ला जमकर गरजा। 150 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजों कर उन्होंने छक्के-चौकों की झड़ी लगा दी। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे इस खिलाड़ी ने 116 गेंदों में 174 रन की पारी खेली। रियान पराग ने अपनी इस पारी में 12 चौके और 12 ही छक्के जमाए। इन बाउंड्री के बूते वह 24 गेंदों में 120 रन बनाने में सफल रहे।
गेंद से भी मचाते हैं धमाल
गौरतलब है कि रियान पराग (Riyan Parag) के पास आक्रमक बल्लेबाजी करने के साथ-साथ स्पिनर गेंदबाजी करने की भी काबिलियत है। कई मौकों पर वह टीम के लिए बॉलिंग भी कर चुके हैं। जुलाई 2024 में श्रीलंका और भारत के बीच खेले गए वनडे मैच में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था। 32 फर्स्ट क्लास मैच में उनके नाम 1991 रन और 51 विकेट दर्ज हैं। लिस्ट ए के 50 मैच खेलते हुए वह 1735 रन बनाने के साथ-साथ 53 विकेट झटक चुके हैं। बात की जाए टी20 की तो इस फॉर्मेट के वह 123 कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 2722 रन बनाए और 45 सफलताएं हासिल की। इसके अलावा 70 आईपीएल मैच की 70 पारियों में रियान पराग 1173 रन बना चुके हैं।