Team India: भारत की टीम को अगले साल घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 सीरीज खेलनी है। इस श्रृंखला के बाद भारत की टीम लंबे समय तक टी20 मैच नहीं खेलेगी, फिर अगस्त में भारतीय टीम को बांग्लादेश का दौरा करना है जहां वह मेजबान टीम के साथ तीन वनडे और इतने ही टी20 सीरीज खेलेगी। इसके लिए बीसीसीआई भारत की C टीम का ऐलान करने के बारे में रणनीति तैयार कर रही है। इस टी20 सीरीज के कैसा होगा स्क्वॉड आइये डालते हैं इस पर एक नजर...।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India का स्क्वॉड!
FTP के मुताबिक, भारत को 2025 में अगस्त के महीने में बांग्लादेश का दौरा करना है, जहां वह तीन टी20 मैच खेलेगी। अगर टी20 सीरीज के लिए भारत के टीम की बात करें तो टीम इंडिया (Team India) की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर रहने वाली है। वहीं, कई और युवा खिलाड़ियों की एंट्री देखने को मिल सकती है। मुशीर खान का नाम भी इसमें शामिल है, जिन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है। पिछले 2 सालों में बीसीसीआई ने युवाओं को आजमाने पर ज्यादा जोर दिया है।
मुशीर खान और सहवाग-सचिन के बेटों को दिया जा सकता है डेब्यू
आपको बता दें कि सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान की भी इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के लिए किस्मत चमक सकती है। सिर्फ वही नहीं बल्कि आर्यवीर सहवाग भी बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम में एंट्री कर सकते हैं। आर्यवीर सहवाग वीरेंद्र सहवाग के बेटे हैं, जिन्होंने हाल ही में कूच बिहार ट्रॉफी में 297 रनों की पारी खेली थी। उनकी पारी काफी ज्यादा चर्चा में है। साथ ही अगर वो इसी तरह शानदार प्रदर्शन करते रहे तो जल्द ही भारतीय टीम में पदार्पण कर सकते हैं।
ऑलराउंडर के तौर पर ये खिलाड़ी बनाएंगे जगह
इनके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की ओर से ऑलराउंडर के तौर पर नीतीश कुमार रेड्डी, रियान पराग, रमनदीप सिंह और हार्दिक पांड्या अपने प्रदर्शन के दम पर चयन करवा सकते हैं। गेंदबाजी के लिए अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, आवेश खान का चयन हो सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए क्या हो सकती है Team India?
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, मुशीर खान, तिलक वर्मा, रियान पराग, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव अवेश खान, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई
ये भी पढ़िए: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अचानक जय शाह ने बदला टीम इंडिया का उपकप्तान, अब इस खिलाड़ी को सौंप दी जिम्मेदारी