6,6,6,6,6,4,4,4.... फाफ डू प्लेसी को बुढ़ापे में चढ़ा जवानी का जोश, ODI में इतिहास रचाते हुए खेल गए 185 रन की तूफानी पारी

Faf du Plessis: साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने वनडे क्रिकेट में कई यादगार पारियां खेली हैं। ऐसी ही एक पारी उन्होंने 2016 में...

author-image
CA Hindi Desk
New Update
faf

Faf du Plessis: फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को दक्षिण अफ्रीका सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में एक माना जाता है। भले ही इस खिलाड़ी मे एक साल पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो लेकिन आज भी उनकी धुंआदार बल्लेबाजी के चर्चे होते रहते हैं।

अगले साल फाफ को आईपीएल (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की ओर से खेलता हुआ देखा जाएगा लेकिन आज हम आपको उनके करियर की सबसे यादगार पारियों में एक के बारे में बताने जा रहा हैं। ये पारी सिर्फ उनके करियर की ही नहीं बल्कि वनडे क्रिकेट के इतिहास की सबसे यादगार पारियों में एक माना जाता है। 

यह भी पढ़ेंः पर्थ टेस्ट की जीत के साथ ही अंतिम 4 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का चयन, इन 18 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका, 2 खिलाड़ी निकाले गए बाहर

2016 में Faf du Plessis ने खेली थी ऐतिहासिक पारी

दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका (SA vs SL) के बीच 2016 में केपटाउन के मैदान पर चौथा वनडे मुकाबला खेला गया था। इस मैच में फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) अफ्रीका की टीम के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। दूसरे ही ओवर में हाशिम आमला का विकेट गिरने के बाद फाफ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली थी। 141 गेंदों पर 185 रनों की तूफानी पारी खेली थी। अपनी इस 185 रनों की पारी में फाफ डु प्लेसिस ने 16 चौके और 3 छक्के की मदद से श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी।

साउथ अफ्रीका ने 40 रनों से जीता था मुकाबला

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए उस मुकाबले की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) की पारी की मदद से 50 ओवरों 368 रनों का लक्ष्य रखा था।  जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने भी 48.1 ओवर में 327 रन ही बनाए। जिसके चलते अफ्रीका ने ये मुकाबला 40 रनों से जीता था।

आईपीएल 2025 में डीसी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे Faf du Plessis

फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ के ब्रेस प्राइस पर बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है। वह 2025 में दिल्ली के लिए सलामी बल्लेबा की भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। फाफ के करियर की बात करें तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 69 टेस्ट, 143 वनडे और 50 टी20 मुकाबलों में 4261, 5507,1528 रन बनाए है।

यह भी पढ़ेंः 6,6,6,6,4,4,4... RCB ने ऑक्शन में 8.75 करोड़ में खरीदा, 24 घंटे के अंदर 15 गेंदों में फिफ्टी ठोक मचाई सनसनी

SA vs SL Faf Du Plessis