BGT के बाद इंग्लैंड से ODI सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, चैंपियंस ट्रॉफी में चुने जाने वाले ये 15 भारतीय खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

Team India: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया को अपने घर पर इंग्लैंड की मेजबानी करनी है। इस दौरान इंग्लिश टीम को वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Team India  ODI squad for the ODI series against England

Team India: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया को अपने घर पर इंग्लैंड की मेजबानी करनी है। इस दौरान इंग्लिश टीम को वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज पर सभी की निगाहें रहेंगी। क्योंकि इस सीरीज में चुने गए खिलाड़ी ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा होंगे। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ किन चेहरों का चयन होगा, इसे लेकर अभी से ही चर्चा तेज हो गई है। आइए आपको बताते हैं कैसी होगी 15 सदस्यीय टीम...?

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India

Rohit Sharma

इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से वनडे सीरीजी का आगाज होगा। अगर इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की बात करें तो यह जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर होगी। बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत की कप्तानी में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। ऐसे में यह जिम्मेदारी वही निभाने वाले हैं क्योंकि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में भी हिस्सा लेना है। उपकप्तानी किसे मिलेगी यह अभी तक साफ नहीं है। लेकिन शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी मिलने की संभावना है। 

चार ऑलराउंडरों को मिलेगा मौका

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) में मौका मिलने वाले अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो नीतीश कुमार रेड्डी को ऑलराउंडर के तौर पर चुना जा सकता है। उन्होंने हाल ही में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। ऐसे में उनका चयन हो सकता है। वह हार्दिक पांड्या के साथ दूसरे तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर होंगे।

उनके अलावा स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के साथ वाशिंगटन सुंदर की किस्मत खुल सकती है। क्योंकि सुंदर ने हाल ही में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। जडेजा का पिछला प्रदर्शन भी अच्छा रहा था और वो अनुभवी भी हैं इसलिए उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

चार तेज गेंदबाजों को मिल सकता है तवज्जो

इसके अलावा तेज गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) के लिए वनडे सीरीज में खेलना तय है। चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर हर्षित राणा को मौका दिया जाएगा। क्योंकि इस युवा ने हाल ही में अपने शानदार खेल से सभी को प्रभावित किया है।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India की वनडे स्क्वाड 

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा

ये भी पढ़िए: जो खिलाड़ी रणजी खेलने लायक नहीं, उसे एडिलेड टेस्ट में मौका देने जा रहे कोच गंभीर, केएल राहुल को करेगा रिप्लेस

team india England Cricket Team Ind vs Eng