पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को किसी भी परिचय की जरूरत नहीं है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़े-बड़े कारनामे कर वह इतिहास के पन्नों पर अपना नाम सुनहरे शब्दों में लिखवा चुके हैं। अगर डबल सेंचुरी की रिकॉर्डबुक खोली जाए तो इसमें सबसे ऊपर उनका नाम मौजूद है। वहीं, अब वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का बेटा भी इसी रह पर निकल पड़ा है। हाल ही में तूफ़ानी दोहरी शतकीय पारी खेल उन्होंने गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी।
वीरेंद्र सहवाग के बेटे ने काटा बवाल
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के बेटे आर्यवीर सहवाग ने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की है। एक घरेलू टूर्नामेंट में शिरकत कर गेंदबाजों की कुटाई की और अपने बल्ले का दम साबित किया। उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से इस बात का सबूत दे दिया है कि वह क्या करने में सक्षम हैं।
दरअसल, हाल ही में आर्यवीर सहवाग कूच बिहार ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेलते नजर आए। इसमें दिल्ली की तरफ से खेलते हुए उन्होंने डबल सेंचुरी ठोक डाली। 17 वर्षीय इस बल्लेबाज ने गेंदबाजों पर कहर बरपाते हुए छक्के-चौकों की झड़ी लगा दी।
17 साल की उम्र में ठोका दोहरा शतक
21 नवंबर को शिलांग के एमसीए क्रिकेट ग्राउंड में दिल्ली और मेघालय के बीच भिड़ंत हुई। इसमें आर्यवीर सहवाग ने 229 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 200 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से दो छक्के और 34 निकले। बात की जाए मैच की आर्यवीर सहवाग की इस तूफ़ानी पारी के बूते दिल्ली ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक स्कोरबोर्ड पर 468 रन लगा दिए।
इसके चलते अब मेघालय टीम 208 रनों से पिछड़ चुकी है। बता दें कि वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के बेटे आर्यवीर सहवाग ने पिछले महीने वीनू मांकड़ ट्रॉफी में मणिपुर के खिलाफ डेब्यू किया था। इस मैच में वह अपना अर्धशतक जड़ने से एक रन से चूक गए थे।
बेटे के करियर को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने दिया था बयान
गौरतलब है कि कुछ समय पहले वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अपने आर्यवीर सहवाग के करियर को लेकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया था कि वह अपने बेटे पर क्रिकेट खेलने को लेकर दबाव नहीं बना रहे हैं। वह सपना करियर चुनने के लिए स्वयंत्र है। वहीं, अब अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शानदार शुरुआत कर आर्यवीर सहवाग ने अपने करियर का विकल्प स्पष्ट कर दिया है। पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ समेत कई खिलाड़ियों के बेटे ने क्रिकेट को अपने करियर के रूप में चुना है।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर की टीम इंडिया से छुट्टी तय, KKR नहीं अब इस IPL फ्रेंचाईजी के बनने वाले हैं कोच
यह भी पढ़ें: जिसका डर था वही हुआ, Prithvi Shaw ने कर लिया देश छोड़ने का ऐलान, अब इस विदेशी टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट