Karun Nair: रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) के चौथे दौर का मुकाबला गुजरात और विदर्भ के बीच विदर्भ एसोसिएशन क्रिकेट ग्राउंड, नागपुर में खेला जा रहा है। इस मुकाबले की पहली पारी में जहां गुजरात की टीम 343 रनों पर ही सिमट गई तो वहीं विदर्भ ने पलटवार करते हुए अभी तक पहली पारी में बल्ले से शानदार खेल दिखाया है। विदर्भ के लिए इस टीम को सबसे धाकड़ बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) ने धमाकेदार पारी खेली। उनके तिहरे शतक की चर्चा फिर से सुर्खियां बन गई है।
यह भी पढ़ेंः ICC ने कर लिया फैसला, पाकिस्तान में ही होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन, जानिए भारत खेलेगा या नहीं?
विदर्भ के लिए Karun Nair ने किया बड़ा धमाका
विदर्भ और गुजरात के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2024-25 के चौथे राउंड में विस्फोटक बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) ने विदर्भ के लिए खेलते हुए गुजरात के खिलाफ पहली पारी में शतक जड़ा। ये उनके फर्स्ट क्लास करियर का 20वां शतक था। हालांकि 123 रन बनाकर वो आउट हो गए। 216 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 16 चौक्के और 3 छक्कों की मदद से 123 रन की शानदार पारी खेली। नायर रणजी में ही नहीं भारत के लिए खेलते भी कमाल कर चुके हैं। भला उनके तिहरे शतक को कौन भूल सकता है, जो उन्होंने इंग्लैंड जैसी खूंखार टीम के खिलाफल जड़ा था।
टेस्ट क्रिकेट में जड़ा था तिहरा शतक
करुण नायर (Karun Nair) ने 2016 में इंग्लैड के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर तिहरा शतक जड़ा था। वीरेंद्र सहवाग के बाद करुण टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने थे। करुण नायर ने उस पारी में 381 गेंदों में 303 रन बनाए थे। जिसमें 32 चौक्के और 4 छक्के शामिल थे। टोलट 36 बार इस मैच में उन्होंने गेंद को बाऊंड्री पार भेजा था। हालांकि इस पारी के बाद भी करुण नायर ज्यादा मुकाबले नहीं खेल सके।
टीम इंडिया के लिए 2017 में खेला था आखिरी मैच
टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने का कीर्तिमान स्थापित करने वाले करुण नायर (Karun Nair) ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उस सीरीज के बाद करुण नायर (Karun Nair) को टीम ड्रॉप कर दिया गया। तब से लेकर आज तक उनकी भारतीय टीम में वापसी नहीं हो पाई है।
हालांकि रणजी सत्र 2023-24 के दौरान एक इंटरव्यू में करुण ने वापसी की उम्मीदों को लेकर कहा था, "शत प्रतिशत, मैं वापसी कर सकता हूं। अगर ऐसा नहीं होता तो मैं इतनी मेहनत कर के घरेलू क्रिकेट में वापसी नहीं करता। मुझे लगता है कि मैं फिर से भारत के लिए खेल सकता हूं। यह अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखने के बारे में है।"
यह भी पढ़ेंः जय शाह ने कर दिया घोषित, वर्ल्ड कप 2027 में रोहित शर्मा नहीं ये खिलाड़ी होगा कप्तान, ऋषभ पंत को सौंपी उपकप्तानी