एक समय था जब स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की तुलना भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से होती थी. लेकिन, अब शॉ के टीम इंडिया में खेलने के लाले पड़ गए हैं. लंबे समय से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है. घरेलू क्रिकेट में खेलकर वापसी करना चाहते हैं.
लेकिन, बढ़ते वजन की वजह से फर्स्ट क्लास में जगह बना पाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में पृथ्वी शॉ अपने क्रिकेट और प्रतिभा को जिंदा रखने के लिए किसी और देश में क्रिकेट खेल सकते हैं. सुत्रों की माने तो वह इस देश के साथ अपनी दूसरी इंनिंग की शुरुआत कर सकते हैं.
Prithvi Shaw के लिए टीम इंडिया के दरवाजे हुए बंद
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भारतीय क्रिकेट टीृम के प्रतिभा खिलाड़ियों में एक हैं. साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए डेब्यू टेस्ट में पृथ्वी शॉ जड़ दिया था.उन्होंने 99 गेंदों में सबसे तेज तीसरा डेब्यू शतक बनाया. जिसके बाद से उनकी तुलना वीरू से की जाने लगी थी.
लेकिन, उनके क्रिकेट को किसी की ऐसी नजर लगी कि कुछ दिन बाद उनका टीम इंडिया से पत्ता साफ हो गया. उन्हें आखिरी बार साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में खेलते हुए देखा गया था. तीनों सालों से शॉ वापसी करने के लिए दर-ब-दर की ठोकरे खा रहे हैं. लेकिन,कामयाबी हाथ नहीं लगी. ऐसे में मिडिया रिपोर्ट की माने तो शॉ भारत छोड़ इंग्लैड के लिए रवाना हो सकते हैं.
पृथ्वी शॉ इस देश से खेल सकते हैं क्रिकेट
भारत में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को मौके नहीं मिल रहे हैं. भविष्य में भी उनकी जगह टीम में बनती नहीं दिख रही है. ऐसे में बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि क्या पृथ्वी शॉ क्रिकेट खेलना छोड़ देंगे? शॉ 25 साल की उम्र में ये बड़ा कदम नहीं उठाना चाहेगे. उन्हें अच्छा प्रदर्शन कर वापसी की उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए. वहीं दूसरी और खबर यह कि वह भारत छोड़ इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में हिस्सा ले सकते हैं.
पृथ्वी शॉ में नॉर्थहैम्पटनशायर (Northamptonshire) की टीम का हिस्सा बन सकते हैं. पिछले सीजन उन्हें , रॉयल लंदन कप में खेलते हुए देखा गया था. ऐसी खबरे हैं कि भारतीय खिलाड़ी दोबारा इस टीम के साथ आगामी सीजन के लिए अपना अनुबंध बरकरार रख सकते हैं.
बता दें कि जिन खिलाड़ियों को भारत में मौका नहीं मिल पाता है या फिर टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं तो वह काउंटी के मैदान में उतर जाते हैं. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को ऐसा करते हुए कई बार देखा जा चुके हैं. ऐसे में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भी इस प्लान के तहत भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं.
यह भी पढ़े: वर्ल्ड कप 2027 तक टीम इंडिया से बाहर नहीं होगा ये खिलाड़ी, चाहे 10 मैचों में बनाए जीरो, गौतम गंभीर का है हीरो