6,6,4,4,4.... टीम इंडिया से बाहर चल रहे हनुमा विहारी के बल्ले ने उगली आग, 31 गेंदों पर 128 रन बना रचा नया कीर्तिमान
Published - 08 Dec 2024, 05:24 AM

Table of Contents
भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने इस प्रारूप में शानदार बल्लेबाजी कर कई मुकाम हासिल किए हैं। लेकिन पिछले दो सालों से वह टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। भारत के लिए 2022 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी को चयनकर्ता लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। इस बीच हनुमा विहारी ने घरेलू मैच में धुआंधार पारी खेल सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। उन्होंने (Hanuma Vihari) 31 गेंदों पर 128 रन बनाकर तबाही मचा दी।
हनुमा विहारी के बल्ले ने उगली आग
साल 2018 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) का असीमित ओवर के क्रिकेट में लाजवाब प्रदर्शन रहा है। इस प्रारूप में विस्फोटक बल्लेबाजी कर उन्होंने अपनी बल्ले का दम पूरी दुनिया को दिखाया। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद ही उनकी टीम इंडिया में एंट्री हुई। इस दौरान 31 वर्षीय बल्लेबाज ने कई बेहतरीन पारी खेली।
हालांकि, उनकी ऐतिहासिक पारी रणजी ट्रॉफी 2017 में देखने को मिली, जिसमें हनुमा विहारी ने गेंदबाजों की धुनाई करते हुए रनों का अंबार लगा दिया। यह मैच 24 से 27 अक्टूबर तक विजयनगरम के डॉ पीवीजी राजू एसीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आंध्र प्रदेश और ओडिशा के बीच खेला गया।
31 गेंदों पर बनाए 128 रन
टॉस जीतकर आंध्र प्रदेश के कप्तान हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज प्रशांत कुमार ने 127 रनों की पारी खेल टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इस दौरान उन्हें हनुमा विहारी का भी साथ मिला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 270 रनों की साझेदारी हुई। इस बीच हनुमा विहारी के बल्ले ने जमकर आग उगली। वह 456 गेंदों में 302 रन बनाने में सफल रहे। इसमें से 128 रन उन्होंने बाउंड्री के तहत बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 29 चौके और दो छक्के लगाए थे।
टीम इंडिया में नहीं मिल रही है जगह
हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इसमें वह प्रभावशाली प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे, जिसके चलते भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर कर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया। वहीं, अब मध्यक्रम में खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण उनके लिए टीम में वापसी करना काफी मुश्किल हो गया है। हनुमा विहार ने भारत के लिए 16 टेस्ट मैच खेलते हुए 839 रन बनाए। इसके अलावा 129 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 9575 रन दर्ज हैं।
यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6,6...., पृथ्वी शॉ का बल्ले से धमाका! ठोके 379 रन, गेंदबाजों की उड़ाई नींद
Tagged:
team india Ranji trophy Hanuma Vihari