आईपीएल 2021 के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से होने वाला है। आईपीएल एक ऐसा खेल है जिसमें धमाकेदार क्रिकेट देखने को मिलता है। जिसने पूरी तरह से खिलाड़ियों के बल्लेबाजी करने के अंदाज को बदल दिया है। धमाकेदार खिलाड़ियों को हमने आईपीएल में अपनी छोटी पारियों को शतकीय पारियों में बदलते देखा है। लेकिन कई बार कुछ नए खिलाड़ी भी आईपीएल में धमाकेदार अंदाज में शतक ठोक कर सबको चौंका देते हैं।
आईपीएल में हमने क्रिस गेल और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को शतक जमाते हुए देखा है, लेकिन आईपीएल 2021 में 5 ऐसे नए खिलाड़ी भी है जो धमाकेदार शतक जमाकर अपने प्रदर्शन से सबको चौंका सकते हैं। हम इस आर्टिकल में आपको 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारें में बताएंगे जो आईपीएल 2021 में पहली बार शतक लगा सकते हैं।
यह है वो 5 नए खिलाड़ी जो आईपीएल 2021 में लगा सकते हैं शतक:-
#5, मोहम्मद अजहरुद्दीन
27 वर्षीय मोहम्मद अजहरुद्दीन भारतीय खिलाड़ी हैं जो घरेलू क्रिकेट में केरल लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं। अजरुद्दीन को आईपीएल 2021 की नीलामी में पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने 20 लाख के प्राइज में खरीदा हैं।
मोहम्मद अजहरुद्दीन घरेलू टी-20 क्रिकेट में 24 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 22.55 की औसत और 142.27 की शानदार स्ट्राइक रेट के दम पर 451 रन बनाएं हैं। बता दें कि, उन्होंने घरेलू टी-20 में 1 शानदार शतक भी ठोका है। अगर आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मोहम्मद अजरुद्दीन को मैदान पर खेलने का मौका देती है, और वो अपनी फॉर्म में रहते हैं, तो इस बात की पूरी संभावना है कि वो अपने पहले आईपीएल 2021 सीजन में ही शतक लगा दें।
#4, देवदत्त पडिक्कल
20 वर्षीय देवदत्त पडिक्कल भारतीय खिलाड़ी हैं जो घरेलू क्रिकेट में केरल के लिए बतौर टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं। पडिक्कल को साल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 लाख रुपये का बेस प्राइस देकर खरीदा था। आईपीएल 2020 में पडिक्कल ने 15 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 124.80 के स्ट्राइक रेट और 31.53 की औसत से 473 रन बनाएं हैं और 5 अर्धशतक भी ठोके हैं।
देवदत्त पडिक्कल घरेलू क्रिकेट में 33 टी-20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 43.82 की औसत और 145.92 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 1271 रन बनाएं हैं, बता दें कि उन्होंने घरेलू टी-20 में 1 शतक भी ठोका है। अगर आईपीएल 2021 में पडिक्कल अपनी फॉर्म में रहते हैं तो पूरी संभावना है कि वो आईपीएल में अपना पहला शतक लगा दें।
#3, ऋतुराज गायकवाड़
भारतीय खिलाड़ी 24 वर्षीय ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग बल्लेबाज हैं, जो घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र के लिए खेलते हैं। साल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स ने गायकवाड़ को 20 लाख का बेस प्राइस देकर खरीदा था। गायकवाड़ चेन्नई की ओर से आईपीएल में 6 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 120.71 की स्ट्राइक रेट और 51.00 की औसत से 204 रन बनाएं हैं, 6 मैचों में वो 3 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ ने घरेलू क्रिकेट में 39 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 33.55 की औसत और 130.69 स्ट्राइक रेट से 1141 रन बनाएं हैं, घरेलू टी-20 में वो 9 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। आईपीएल 2021 में अगर वो अपनी फॉर्म में रहते हैं तो पूरी संभावना है कि अपना पहला शतक लगा दें।
#2, एन जगदीशन
25 वर्षीय एन जगदीशन भारतीय खिलाड़ी हैं जो घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के रूप खेलते हैं। एन जगदीशन को साल 2018 की आईपीएल नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपये का प्राइस देकर खरीदा था। चेन्नई के लिए अब तक जगदीशन ने 5 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 16.5 की औसत और 113.79 की स्ट्राइक रेट के साथ 33 रन बनाएं हैं।
हालांकि एन जगदीशन ने घरेलू क्रिकेट में 35 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.10 की औसत और 125.35 की स्ट्राइक रेट के साथ 702 रन बनाएं हैं, साथ ही उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाएं हैं। घरेलू टी-20 में जगदीशन का सर्वश्रेष्ट स्कोर नाबाद 78 रन हैं। आईपीएल 2021 में अगर एन जगदीशन को चेन्नई मौका देती है और वो अपनी फॉर्म में रहते हैं तो पूरी संभावना है कि वो अपना पहला शतक ठोक दें।
#1, प्रियम गर्ग
20 वर्षीय युवा प्रियम गर्ग भारतीय खिलाड़ी हैं, जो घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए बतौर टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं। साल 2020 की आईपीएल नीमाली में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 1.90 करोड़ रुपये देकर खरीदा था। आईपीएल में वो 14 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 119.82 की स्ट्राइक रेट और 14.78 की औसत के साथ 133 रन बनाएं हैं, साथ ही उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया हैं।
प्रियम गर्ग ने घरेलू क्रिकेट में 30 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 119.14 की स्ट्राइक रेट और 19.85 की औसत से 417 रन बनाएं हैं। साथ ही उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाएं हैं। अगर प्रियम गर्ग आईपीएल 2021 में अपनी लय में रहते हैं तो इस बात की पूरी संभावना है कि वो आईपीएल में अपना पहला शतक लगा दें।