5 ऐसे रिकॉर्ड जो ऋषभ पंत ने बनाये, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी कभी नहीं बना सके

मौजूदा समय में क्रिकेट के गलियारों में ऋषभ पंत की खराब फॉर्म की बहुत ज्यादा चर्चा सुनने को मिल रही हैं. विश्व कप 2019 के बाद ऋषभ पन्त को पूर्व

author-image
AKHIL GUPTA
New Update
Rishabh Pant

मौजूदा समय में क्रिकेट के गलियारों में ऋषभ पंत की खराब फॉर्म की बहुत ज्यादा चर्चा सुनने को मिल रही हैं. विश्व कप 2019 के बाद ऋषभ पन्त को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के विकल्प के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन पहले वेस्टइंडीज टूर और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज दोनों ही जगह ऋषभ पंत का बल्ला एकदम शांत रहा.

अब तो यहाँ तक कहा जाने लगा है, कि ऋषभ को टीम से ड्रॉप कर रिद्धिमान साहा को टेस्ट और सिमित ओवर के प्रारूप में संजू सैमसन या ईशान किशन को मौका देना चाहिए.

हाल फिलहाल में भले ही ऋषभ पंत की जमकर आलोचना देखने और सुनने को मिल रही हो, लेकिन आपने छोटे से करियर में ऋषभ पन्त ने वो बड़े बड़े कारनामे कर चुके है जो अपने पूरे क्रिकेट सफर में एमएस धोनी कभी नहीं कर पाए.

आज हम आपको अपने इस लेख के जरिये उन पांच बड़े रिकार्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ऋषभ पंत ने अपने नाम पर हासिल किये लेकिन महेंद्र सिंह धोनी कभी नहीं बना सके.

आइये डालते है, एक नजर ऐसे ही 5 बड़े रिकार्ड्स पर -

5 . इंग्लैंड की सरजमी पर टेस्ट शतक 

साल 2018 में टीम इंडिया विराट कोहली की अगुवाई में इंग्लैंड के दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने गई थी और सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच के दौरान ऋषभ पन्त ने शानदार शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था.

इंग्लैंड और भारत के बीच अंतिम टेस्ट केनिंग्टन ओवल के मैदान पर खेला गया था और इस टेस्ट की चौथी पारी में ऋषभ पंत ने 146 गेंदों के भीतर 114 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस पारी में ऋषभ ने 15 चौके और चार छक्के भी जड़े थे.

वही एमएस धोनी की बात की जाए तो धोनी कभी भी इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट शतक नहीं लगा सके. एमएस धोनी ने साल 2007, साल 2011 और साल 2014 के इंग्लैंड दौरे किये, लेकिन शतक नहीं जमा सके. इंग्लैंड की सरजमीं पर महेंद्र सिंह धोनी ने 12 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान उनके बल्ले से 23 पारियों में आठ अर्द्धशतक आये और धोनी का सबसे बढ़िया स्कोर 92 रन रहा.

4 . टेस्ट में सबसे तेज 50 शिकार 

publive-image

ऋषभ पन्त टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर सबसे तेज 50 शिकार करने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. ऋषभ पंत ने मात्र 11 टेस्ट मैचों अपने 50 शिकार (कैच और स्टंप) पूरे कर लिए थे. पन्त ने यह रिकॉर्ड हाल में ही वेस्टइंडीज के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में बनाया था.

वही पूर्व कप्तान और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके महेंद्र सिंह धोनी की बात करे, तो एमएस धोनी को टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 शिकार पूरे करने के लिए 15 टेस्ट मैचों का इंतजार करना पड़ा था. 21 वर्षीय ऋषभ पंत अभी तक खेले अपने 11 टेस्ट मैचों में 51 कैच और दो स्टंपिंग कर चुके हैं.

3 . ऑस्ट्रेलिया में शतक 

publive-image

ऋषभ पंत ने साल 2018-19 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर एक शानदार शतक लगाया था. ऋषभ पन्त ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी के मैदान पर 189 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 159 रन बनाये थे. अपनी इस पारी में पन्त ने 15 चौके और एक छक्का भी लगाया था.

ऋषभ पंत के इस शतक की सबसे खास बात यह थी, कि उन्होंने यह पारी मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड और नाथन लायन जैसे बड़े गेंदबाजो के सामने खेली थी.

वही पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बात करे, तो एमएस धोनी ने अपने करियर में तीन बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया और वह एक बार भी इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट शतक नहीं बना सके. ऑस्ट्रेलिया में एमएस धोनी ने 18 टेस्ट पारियों में सिर्फ एक अर्द्धशतक जमाया और उनका सबसे बढ़िया स्कोर नाबाद 57 रन का रहा.

2 . किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा कैच 

publive-image

ऋषभ पंत किसी एक टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले विकेटकीपर खिलाड़ी भी हैं. साल 2018-19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऋषभ पंत ने चार टेस्ट मैचों के दौरान विकेट के पीछे कुल 20 कैच पकड़े थे.

ऋषभ पन्त से पहले यह विश्व रिकॉर्ड सैयद किरमानी और एमएस धोनी के नाम पर दर्ज था. सैयद किरमानी ने सन 1979-80 में पाकिस्तान के विरुद्ध 17 कैच पकड़े थे, जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ 17 कैच पकड़े थे.

इतना ही नहीं ऋषभ पंत किसी एक टेस्ट श्रृंखला में भी टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर हैं. ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध उन्होंने 20 कैच लेने के साथ यह रिकॉर्ड बनाया था और नरेन तम्हाने के रिकॉर्ड को तोड़ा था. सन 1954-55 में नरेन तम्हाने ने पाकिस्तान के विरुद्ध 19 शिकार (12 कैच और 7 स्टंप) किये थे.

1 . टी-20I में बतौर विकेटकीपर सबसे बड़ा स्कोर 

publive-image

ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ट्वेंटी-20 फॉर्मेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं. हाल में ही ऋषभ पंत ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध एंटीगा के मैदान पर नाबाद 65 रनों की पारी खेल यह रिकॉर्ड अपने नाम कायम किया था.

इस मैच में ऋषभ पन्त ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 65 रन बनाये थे. अपनी पारी में ऋषभ ने चार चौके व इतने ही छक्के भी जड़े थे और उनका स्ट्राइक रेट 154.76 का रहा था.

वही बात अगर महेंद्र सिंह धोनी की करे, तो एमएस धोनी का टी-20I में सबसे बड़ा स्कोर 56 रन का रहा हैं. धोनी ने यह 56 रनों की पारी साल 2017 में बेंगलुरु के मैदान पर इंग्लैंड के विरुद्ध खेली थी.

भारतीय क्रिकेट टीम एमएस धोनी ऋषभ पन्त